featured देश यूपी

वाराणसी में पीएम मोदी ने दी लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि

modi 2 वाराणसी में पीएम मोदी ने दी लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि

वाराणसी। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगातार तीसरे दिन रोड शो कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार सुबह पहले गढ़वा घाट पहुंचकर साधु संतों का आशीर्वाद लिया। साधुओं का आशीर्वाद लेने के बाद मोदी पूर्वांह रामनगर चौक स्थित काशी के लाल नन्हें (पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री का घरेलू नाम) के जन्म स्थली शास्त्री चौक पैतृक आवास पर पहुंचे। पीएम ने आदर सहित जुते उतारकर शास्त्री जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पितकर उन्हें नमन किया।

modi 2 वाराणसी में पीएम मोदी ने दी लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि

LIVE UPDATES

-वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं पीएम मोदी

-800 मीटर के इस सफर को बीजेपी ने दिया जनता दर्शन का नाम

विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में अपने संसदीय क्षेत्र काशी में तीन दिवसीय दौरे और प्रवास के अन्तिम दिन प्रधानमंत्री डीरेका ऑफिसर्स गेस्ट हाउस से नगवां-सामनेघाट होते हुए गढ़वाघाट आश्रम पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी को देखने के लिए सड़क के दोनों पटरियों के किनारे और घरों की छतों पर लोगों की भीड़ जुटी रहीं।

बता दें, गढ़वाघाट आश्रम के अनुयायियों में पूर्वांचल के यादवों की बड़ी तादात शामिल है। भक्ति और ध्यान परम्परा से जुड़े इस आश्रम के लाखों अनुयायी बताये जाते हैं, जो ज़्यादातर दलित और पिछड़े समाज, खासकर यादवों में से हैं। माना जाता है कि गढ़वा घाट भगवान कृष्ण के वंशजों का है। इस पीठ से कई बड़े राजनेताओं की आस्था जुड़ी हुई है। इस आश्रम का जुड़ाव सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से है। यहां शिवपाल सिंह यादव सांसद और अमर सिंह का आना-जाना अक्सर लगा रहता है। पूर्व में यहां सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अब गृहमंत्री राजनाथ सिंह आकर सन्तो का आशीर्वाद ले चुके हैं। पीएम के आज इस आश्रम में जाने को सीधे विधानसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा है। उधर पीएम के आश्रम में जाने पर विरोधी दल खासकर सपा में नाराजगी बढ़ गई है।

अगले पेज पर देखिए मोदी का वीडियो

Related posts

कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को लेकर सीएम योगी ने दिए अहम निर्देश  

Shailendra Singh

तीन दिनों के बाद आज फिर शुरु हुई बालटाल के रास्ते अमरनाथ की यात्रा,

Ankit Tripathi

28 जुलाई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul