उत्तराखंड राज्य

चैटवुड बिल्डिंग में अन्तिम पग से गुजरने के बाद जैन्टिल मैन कैडेट का अलग पड़ाव रैंक सेरेमनी

uk2 चैटवुड बिल्डिंग में अन्तिम पग से गुजरने के बाद जैन्टिल मैन कैडेट का अलग पड़ाव रैंक सेरेमनी

देहरादून। चैटवुड बिल्डिंग में अन्तिम पग से गुजरने के बाद जैन्टिल मैन कैडेट का अलग पड़ाव रैंक सेरेमनी का होता है। इस भव्य समारोह में कैडेटों के परिजन उनके कंधे पर पहली रैंक लगाते हैं। ये नज़ारा बहुत ही अद्भुत और गर्व देने वाला होता है भारतीय सैन्य अकादमी के सोमनाथ स्टेडियम में रैंक सेरेमनी और क़सम परेड का आयोजन हुआ। स्टेडियम के प्रांगण में मुख्य अतिथि और अकादमी के सभी अधिकारियों की मौजूदगी में इन कैडेटों के कंधे पर बंधी रैंक की पट्टियाँ इनके अपने में जब खोली तो मानों इन्होंने जग जीत लिया हो। इस अकादमी में आने वाले हर कैडेट के मन में इस सेरेमनी को लेकर अलग ही उल्लास रहता है।

uk2 चैटवुड बिल्डिंग में अन्तिम पग से गुजरने के बाद जैन्टिल मैन कैडेट का अलग पड़ाव रैंक सेरेमनी

 

बता दें कि रैंक सेरेमनी के बाद आर्मी के बैंड पर फ़ोर्ट से बाहर एक साथ एक लय में 370 कैडेटों ने आर्मी गीत गाते हुए मंच तक मार्च पास्ट किया जहाँ पर अकादमी के एजुडेंट ने इन्हें क़सम दिलाई इसके बाहर इन कैडेटों पर सेना के हेलीकाप्टरों ने फूल की बारिश कर इनका स्वागत और अभिनन्दन किया। परेड के बाद ये सभी जैन्टिल मैन कैडेट से भारतीय सेना में लेफ़्टिनेंट अधिकारी के तौर पर नियुक्त हो गए.. इस अकादमी की कठिन ट्रैनिंग और इनके अथक परिश्रम के बाद मिली इस सफलता पर ये जोश से भरे युवा अफ़सरों ने इस पल का जमकर लुफ्त उठाया। हर साल भारतीय सैन्य अकादमी में ये नज़ारा दिखाई देता है। इस पल का जहाँ कैडेटों और उनके परिजनों को इंतज़ार रहता।

Related posts

मेरठ के लिए एक बेहद डराने वाली खबर, बीजेपी नेता के पिता के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि 

Shubham Gupta

अल्मोड़ा में सीवर लाइन का काम होगा शुरू, जल्द राशि की जाएगी आवंटित

Saurabh

अल्मोड़ा में कोर्ट में पेशी के दौरान फरार आरोपी को 11 दिन बाद किया गिरफ्तार

Rahul