featured बिज़नेस

लगातार दो दिनों के ठहराव के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

petrol लगातार दो दिनों के ठहराव के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली। लगातार दो दिनों के ठहराव के बाद तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को ईंधन की कीमतों में इजाफा किया है। आज सभी महानगरों में पेट्रोल 6 पैसा प्रति लीटर और डीजल 5 पैसा प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। यह जानकारी इंडियन ऑयल की कॉरपोरेट वेबसाइट पर दर्ज है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 70.39 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है जबकि बुधवार को इसके दाम 70.33 रुपये प्रति लीटर रहे थे। वहीं राजधानी में आज डीजल की कीमत 65.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है जबकि बुधवार को इसके दाम 65.62 रुपये प्रति लीटर रहे थे।

petrol लगातार दो दिनों के ठहराव के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल 76.03 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है जो कि बुधवार के दाम के मुकाबले 6 पैसा प्रति लीटर का इजाफा है। वहीं यहां एक लीटर डीजल की कीमत 68.76 रुपये प्रति लीटर हो घी है, जो कि बुधवार की कीमत 68.71 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले 5 पैसा ज्यादा है। इसके अलावा अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 72.50 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि बुधवार को इसके दाम 72.44 रुपये प्रति लीटर रहे थे। वहीं आज यहां डीजल 5 पैसा बढ़कर 67.40 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा चेन्नई में आज पेट्रोल 73.06 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है जबकि यहां डीजल की कीमत आज 5 पैसा बढ़कर 69.37 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Related posts

कांग्रेस के बाद अब शिवसेना में शामिल हुईं एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर, सीएम ठाकरे की मौजूदगी में ली शिवसेना की सदस्यता

Trinath Mishra

#Rakshabandhan 2021: महिला शिक्षामित्र भेजेंगी सीएम और पीएम को विशेष राखी

Aditya Mishra

पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में रैली को करेंगे संबोधित,इसके साथ ही 2019 के लिए ‘मिशन बंगाल’ की होगी शुरुआत

rituraj