featured बिज़नेस

आरबीआई ने बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करने पर SBI समेत 4 बैंकों पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना

rbi आरबीआई ने बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करने पर SBI समेत 4 बैंकों पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना

मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकिंग नियमों के उल्लंघन को लेकर भारतीय स्टेट बैंक और कॉरपोरेशन बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों पर पांच करोड़ का जुर्माना लगाया है। आरबीआई की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि आरबीआई के विभिन्न दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने, अन्य बैंकों से जानकारी साझा करने, खातों के पुनर्गठन सहित अन्य मुद्दों को लेकर इन बैंकों पर यह जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई ने कॉरपोरेशन बैंक पर दो करोड़ रुपये और स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

rbi आरबीआई ने बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करने पर SBI समेत 4 बैंकों पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना

बता दें कि इससे पहले रिजर्व बैंक ने बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करने पर इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक समेत 7 बैंकों पर जुर्माना लगाया था। इस फैसले में आरबीआई ने इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक पर डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा नियमों के उल्लंघन पर ही आंध्रा बैंक पर एक करोड़ का जुर्माना लगाया गया था।

वहीं रिजर्व बैंक ने धन शोधन रोधी (एएमल) मानकों और ग्राहक को जानो (केवाईसी) पर दिशानिर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक और कोटक मंहिद्रा बैंक पर 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। वहीं 8 जनवरी (शुक्रवार) को इलाहाबाद बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक पर 3.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।

Related posts

चित्रकूट में जहरीली शराब ने ली दो लोगों की जान, चार की हालत गंभीर

Aditya Mishra

बिहार में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, 250 से अधिक मुर्गे-मुर्गियों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदी जमीन, जानिए क्या है कीमत

Rahul