featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में उरी से भी बड़ा आतंकी हमला, 25 जवानों के शहीद होने की आशंका

jk जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में उरी से भी बड़ा आतंकी हमला, 25 जवानों के शहीद होने की आशंका

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में उरी से भी बड़ा आतंकी हमला हुआ है। हमले में 25 जवानों के शहीद होने की आशंका है। हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हमला जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया है। इस काफिले में 2500 जवान शामिल थे। यह हमला श्रीनगर-जम्मू हाईवे के अवंतीपोरा में गोरीपोरा इलाके में किया गया है। हमले में अब तक 25 जवानों के शहीद होने की आशंका है। वहीं दर्जनों जवान गंभीर रूप से घायल हैं। सीआरपीएफ का 2500 जवानों का काफिला जम्मू से श्रीनगर की तरफ जा रहा था तभी ये हमला हुआ।

jk जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में उरी से भी बड़ा आतंकी हमला, 25 जवानों के शहीद होने की आशंका

बता दें कि सीआरपीएफ के काफिले को हाईवे पर एक कार में आईईडी लगाकर निशाना बनाया गया। धमाके के बाद आतंकियों ने काफिले पर फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले में जिस बस को निशाना बनाया उसमे 35 जवान सवार थे। जब सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला तो आतंकी मौके से भाग निकले। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। जैश ने बयान जारी करते हुए कहा है कि यह एक फिदायीन हमला था। जिसे गुंडीबाग, पुलवामा के आतंकी आदिल अहमद ने किया है। आईजी सीआरपीएफ रविदीप सिंह के मुताबिक, काफिले में कई बसें शामिल थीं, आतंकियों ने आईईडी लगाकर हमला किया है।

Related posts

हरियाणा:  नए साल में पहाड़ दरकने से दर्दनाक हादसा, अब तक 2 लोगों की मौत, 15-20 लोग मलबे में दबे  

Saurabh

खुशखबरी: प्राइवेट स्‍कूलों के शिक्षकों की सैलरी को लेकर शासन ने जारी किया ये आदेश

Shailendra Singh

सभी पक्षों को सुनने के बाद पार्टी के भीतर मतभेदों को हल करना मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी: सिंधिया

Trinath Mishra