Breaking News featured देश भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश

सभी पक्षों को सुनने के बाद पार्टी के भीतर मतभेदों को हल करना मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी: सिंधिया

सिंधिया को जान से मारने की धमकी देने वाले बीजेपी MLA का बेटा गिरफ्तार

नई दिल्ली। एमपी में कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा हुआ है इसी बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं, वह गंभीर है, और मुख्यमंत्री को दोनों पक्षों की बात सुननी चाहिए। कहा कि, ‘सभी पक्षों को सुनने के बाद पार्टी के भीतर मतभेदों को हल करना मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है।’

पत्रकारों ने पूर्व सीएम दिग्विजय और वन मंत्री उमंग सिंघार के बीच पैदा विवाद पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री कमलनाथ को बैठकर इस विषय पर दोनों पक्षों की बात सुननी चाहिए, और समाधान निकालना चाहिए। बहुत मुश्किल और मेहनत से हम लोगों ने 15 साल कड़ी मेहनत कर कांग्रेस का शासन स्थापित किया है। अभी छह माह भी नहीं हुए और मतभेद उठ रहे हैं तो मुख्यमंत्री का दायित्व होता है कि दोनों पक्षों के साथ बैठकर सलाह-मशविरा करें और समाधान निकालें।’

Related posts

डाटा लीक मामले में बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, पूछे ये सवाल

rituraj

भारत यात्रा पर आज शाम दिल्ली पहुचेंगे मैक्रों, बीस सालों से राजनीतिक साझेदारी

Vijay Shrer

डेरे के अंदर घुसेगी पुलिस, कोर्ट से मिली मंजूरी

Pradeep sharma