featured देश राज्य

पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में रैली को करेंगे संबोधित,इसके साथ ही 2019 के लिए ‘मिशन बंगाल’ की होगी शुरुआत

पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में रैली को करेंगे संबोधित,इसके साथ ही 2019 के लिए ‘मिशन बंगाल’ की होगी शुरुआत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान वो हाल ही में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के केंद्र के फैसले के बारे में लोगों को जानकारी भी देंगे। मिदनापुर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गढ़ माना जाता है। यहां से आज पीएम मोदी साल 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र ‘मिशन बंगाल’ की शुरुआत करेंगे।

02 74 पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में रैली को करेंगे संबोधित,इसके साथ ही 2019 के लिए ‘मिशन बंगाल’ की होगी शुरुआत

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 29 जून को पुरुलिया जिले में एक जनसभा को संबोधित किया था। इस जनसभा के महज 15 दिन बाद ही मिदनापुर में पीएम की यह रैली हो रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली यह बताती है कि लोकसभा चुनावों के लिए बंगाल हमारे सर्वोच्च प्राथमिकता वाले राज्यों में से एक है। उन्होंने कहा कि हम न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिये पीएम मोदी जी को सम्मानित करना चाहते हैं।

बीजेपी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में अपनी स्थिति मजबूत की है और राज्य में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरी है और राज्य के हाल में हुए पंचायत चुनावों में उपचुनावों में वह मजबूत बनकर उभरी है। केंद्रीय कैबिनेट ने हाल में धान सहित सभी 14 अधिसूचित खरीफ फसलों के एमएसएफ में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। मोदी दोपहर 12.30 मिदनापुर पहुंचेंगे और मिदनापुर कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Related posts

कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में सफल रही योगी सरकार, प्रदेश में तेजी से चल रहा है टीकाकरण अभियान

Neetu Rajbhar

RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश पर हमला, कहा- नीतीश अपना DNA बताएं

mahesh yadav

दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए बनाया नया प्लान

mahesh yadav