Breaking News यूपी

अपने गांव पहुंचे राष्ट्रपति, किया देवी मंदिर में दर्शन

अपने गांव पहुंचे राष्ट्रपति, किया देवी मंदिर में दर्शन

कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचे। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उपस्थित थे। सबसे पहले उन्होंने देवी मां के मंदिर में दर्शन किया।

पथरी देवी मां की आराधना

कानपुर देहात में पथरी देवी मां का मंदिर काफी प्रसिद्ध है, यहां राष्ट्रपति ने सबसे पहले पूजन अर्चन किया। इसके बाद अन्य कार्यक्रमों के लिए आगे बढ़े। राष्ट्रपति के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी पहुंचे।

दोनों एक ही हेलीकॉप्टर से सुबह 8:15 पर कानपुर उतरे। 8:30 बजे राष्ट्रपति का आगमन हुआ और उनका स्वागत किया गया। इसके बाद तीनों सेनाओं के हेलीकॉप्टर से परौंख के लिए सभी रवाना हो गए। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह काफिला आगे बढ़ रहा है, पहले से निर्धारित प्लान के अनुसार सारे कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

भारत खबर 27 6 2 अपने गांव पहुंचे राष्ट्रपति, किया देवी मंदिर में दर्शन

मंदिर में राष्ट्रपति ने ₹11000 दान किए। आज क्या ने कार्यक्रमों पर नजर डालें तो इसके बाद वह मॉडल प्राइमरी स्कूल, अंबेडकर पार्क, वीरांगना झलकारी बाई इंटर कॉलेज सहित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Related posts

सरकार कश्मीर पर वार्ता प्रक्रिया शुरू करे : आजाद

bharatkhabar

प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद करके मनवाई आंबेडकर जयंती

rituraj

लखनऊ: ‘हमें रोज़गार दो’ के नारे से गूंजेगा SCERT कार्यालय, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh