featured देश

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या हुई कीमत

petrol price लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या हुई कीमत

एक दिन की राहत के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी की है। पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमतों में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

पेट्रोल का दाम 98.46 रुपये पहुंचा

बढ़ी कीमतों के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 98.46 रुपये जबकि डीजल के दाम 88.90 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है। तो चेन्नई में पेट्रोल अब 99.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.46 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

कल 35-35 पैसे का हुआ था इजाफा

देशभर में ईंधन की कीमतों पर मंहगाई की मार पड़ रही है। कल यानी 26 जून को भी तेल महंगा हुआ था। पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन के दामों में 35-35 पैसे का इजाफा हुआ। बता दें कि पेट्रोल-डीजल के रेट में उछाल के साथ कीमतें लगातार नई ऊंचाई को छू रही हैं।

अबतक 31 बार बढ़ोतरी

बता दें ईंधन कीमतों में 1 मई से अबतक 31 बार बढ़ोतरी हुई है। और 26 बार कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। जिसके बाद देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें नई ऊंचाई पर जा पहुंचीं हैं। इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 8.06 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि और डीजल की कीमतों में 8.37 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

SMS के जरिए जानें कीमत

बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से नई दरें लागू की जाती हैं। इसी के साथ अब आप SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। जिससे आपको रोज की अपडेट मिलती रहेगी।

Related posts

25 साल से विधायक होने के दौरान आपने क्या किया? थप्पड़ जड़कर MLA बोलीं ये किया

bharatkhabar

कोरोना में मास्क पहनने का आदेश देने से क्यों डर रहे डोनाल्ड ट्रंप?

Rozy Ali

मनी लॉन्ड्रिंग: ईडी ने मीसा भारती और उसके पति शैलेश के खिलाफ दायर की चार्जशीट

Breaking News