featured जम्मू - कश्मीर देश

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर दो जोरदार धमाके, ड्रोन के जरिए किया गया हमला

jammu ied जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर दो जोरदार धमाके, ड्रोन के जरिए किया गया हमला

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल परिसर में रात 2 बजे दो धमाकों की आवाज आने से हड़कंप मच गया। इन धमाकों में दो जवान घायल भी हुए, जिन्हे आनन-फानन में मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बात की पुष्टि जम्मू पुलिस ने की है।

बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा

वहीं धमाके के बाद पुलिस समेत फॉरेंसिक टीम, बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची। और फिलहाल फॉरेंसिक टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है। खबर है कि भारतीय वायुसेना का एक उच्च स्तरीय जांच दल जल्द जम्मू पहुंचेगा। सूत्रों के मुताबिक धमाकों को अंजाम देने के लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।

राजनाथ सिंह ने की चीफ एयर मार्शल से बात

बताया जा रहा है पार्किंग में खड़े एयरक्राफ्ट को बम से निशाना बनाने की कोशिश थी। वहीं रक्षा मंत्री कार्यालय ने बताया कि राजनाथ सिंह ने घटना के संबंध में वाइस एयर चीफ एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की। इस बीच एयर मार्शल विक्रम सिंह स्थिति का जायजा लेने के लिए आज जम्मू पहुंच रहे हैं।

ड्रोन से IED गिराने का शक

बता दें धमाकों में अब आतंकी हमले का एंगल भी सामने आ रहा है। जिसके लिए NIA-NSG की टीम एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेगी। सूत्रों के मुताबिक ड्रोन से IED गिराने का शक है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए IED गिराए गए। क्योंकि एयरफोर्स स्टेशन और बॉर्डर के बीच 14 किलोमीटर की दूरी है, और ड्रोन के जरिए 12 किलोमीटर तक हथियारों को गिराया जा सकता है।

एक आतंकवादी गिरफ्तार

इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक आतंकवादी को गिरफ़्तार किया है। जिसके पास से 5 किलो IED बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले शनिवार को श्रीनगर के बर्बर शाह में CRPF पर ग्रेनेड से हमला हुआ था। जिसमें 3 नागरिक घायल हो गए थे।

Related posts

सपना चौधरी का भोजपुरी गाना हुआ रिलीज, इंटरनेट पर छा गया वीडियो

mohini kushwaha

पंजाब बॉर्डर पर 2 घुसपैठिए ढेर, 20 हजार की पाकिस्तानी करेंसी जब्त

Pradeep sharma

दीदी मिलीं शाह से तो बहन मिली अखिलेश से, 45 मिनट की मुलाकात में इन शर्तों पर बनी बात

Shailendra Singh