featured यूपी

दीदी मिलीं शाह से तो बहन मिली अखिलेश से, 45 मिनट की मुलाकात में इन शर्तों पर बनी बात

दीदी मिलीं शाह से तो बहन मिली अखिलेश से, 45 मिनट की मुलाकात में इन शर्तों पर बनी बात

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अभी 8 महीने बाकी हैं लेकिन प्रदेश में सियासी उठापटक का दौर शुरू हो गया है। सत्ता पक्ष पर काबिज जहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का दिल्ली-लखनऊ आना जाना लगा हुआ है, वहीं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी भी अपनी पैठ मजबूत करने में जुटी हुई है।

शुक्रवार को अपना दल के दूसरे धड़ की राष्ट्रीय महासचिव पल्लवी पटेल ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव से मिलने पहुचीं। अखिलेश के साथ हुई 45 मिनट की मुलाकात के दौरान पल्लवी पटेल ने कृष्णा पटेल का संदेश सुनाया। बताया जा रहा है कि कृष्णा पटेल अपना दल की सीटे सपा को दे सकती हैं।

बता दें कि पिछले काफी समय से अपना दल में घमासान मचा हुआ है। पार्टी के भीतर चल रही इस कलह में अब सपा भी कूद गई है। वहीं, कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल ने साफ कर दिया है कि वह आने वाले चुनाव में अखिलेश के साथ हैं।

गौरतलब है कि गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह ने अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने भी मुलाकात की थी।

Related posts

भारत-चीन ने आंतकवाद को ‘अहम मुद्दा’ बताया, अजहर पर चर्चा नहीं

bharatkhabar

यूपी खनन घोटालाः IAS बी. चद्रकला पर ED ने कसा शिकंजा, लखनऊ में 24 जनवरी को होगी पूछताछ

mahesh yadav

तकनीकी खराबी के चलते इंडिगो फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, शारजाह से हैदराबाद आ रहा था विमान

Rahul