नई दिल्ली:अपने जन्मदिन के मौके पर वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने कल काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद वाराणसी स्टेशन का दौरा किया। पीएम मोदी आज बीएचयू के एंफीथियेटर ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही 500 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
ये भी पढें:
जानिए: कब-कब और कौन-कौन से पद पर कार्यरथ रहे पीएम मोदी
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई कहा,यशस्वी प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री वाराणसी को आईपीडीएस, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के दो उपकेंद्रों का लोकार्पण कर तोहफा देंगे। साथ ही बीएचयू में क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान, वैदिक विज्ञान केंद्र और अटल इंक्यूबेशन सेंटर का भी शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी ने अपने 68वें जन्मदिन के मौके पर बच्चों के साथ सवाल जवाब किए और स्कूल के मैदान में बच्चों के बीच पीएम मोदी ने अपने बचपन के अनुभव भी बच्चों के साथ बांटे। बच्चों के जवाबों से पीएम मोदी खुश हुए और उन्होंने बच्चों को गिफ्ट भी बांटे। पीएम मोदी को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन पर एक छोटी सी फ़िल्म भी दिखाई गई, इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बच्चों को किताबों और लायब्रेरी के ज़रिए स्मार्ट बनाया जा सकता है।
ये भी पढें:
जानिए पीएम मोदी की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 68वें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”
ये भी पढें:
पत्नी को पढ़ाई के लिए पीएम मोदी ने किया प्रोत्साहित, कहा पढाई पर ध्यान देना चाहिए
पत्नि जशोदा बेन ने क्यों लिया था पीएम मोदी से अलग होने का फैसला-खुद खोला बड़ा राज
वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि ”मैं प्रार्थना करता हूं कि हमारे देश और लोगों की सेवा करने के लिए सर्वशक्तिमान आपको और भी वर्षों तक अच्छा स्वास्थ्य और ताकत प्रदान करें।”
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। यूरोप की 13 दिन की आधिकारिक यात्रा पर गयी ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”
ये भी पढें:
आज वाराणसी में मनाएंगे पीएम मोदी अपना 68वां जन्मदिन, 600 करोड़ की परियोजना का करेंगे शिलान्यास
वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि ‘भगवान विश्वकर्मा’ की तरह प्रधानमंत्री नव भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और राज्य के लोगों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं।
ये भी पढें:
इसरो ने PSLV-C42 का किया सफल प्रक्षेपण, पीएम मोदी ने दी बधाई
वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने केक काटकर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया, लंबी उम्र की कामना की
By: Ritu Raj