देश featured भारत खबर विशेष

पत्नि जशोदा बेन ने क्यों लिया था पीएम मोदी से अलग होने का फैसला-खुद खोला बड़ा राज

तीन महीने रहे साथ पत्नि जशोदा बेन ने क्यों लिया था पीएम मोदी से अलग होने का फैसला-खुद खोला बड़ा राज

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी का जन्‍म 17 सितंबर 1950 को गुजरात में हुआ था। वो भारत के 14वें प्रधानमंत्री हैं जिनका जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा। एक चाय बेचने से लेकर पत्नि जशोदा संग अलग होने तक। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर पीएम मोदी और उनकी पत्नि जशोदा बने अलग क्यो हुए। जशोदा बेन ने पीएम मोदी से महज 17 साल की उम्र में शादी की थी और इसके बाद जशोदा बेन ने अपनी पढाई छोड दी, लेकिन पीएम मोदी चाहते थे कि वो अपनी पढाई पूरी करें।

तीन महीने रहे साथ पत्नि जशोदा बेन ने क्यों लिया था पीएम मोदी से अलग होने का फैसला-खुद खोला बड़ा राज

मीडिया से बाचतीत में एक बार जशोदा बेन ने कहा था कि अलग होने के बाद हमारे बीच कभी संपर्क नहीं रहा। हमारे बीच कभी झगडा नहीं हुआ था। हमारी शादी तीन साल चली और इस दौरान हम केवल तीन महीने ही साथ रहे। पुराने दिनों को याद करती हुई जशोदा बेन कहती हैं- “एक बार उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं पूरे देश के भ्रमण पर निकलूंगा और जहां अच्छा लगेगा जाऊंगा, तुम मेरे साथ चलकर क्या करोगी! जब मैं अपने ससुराल वडनगर गई तो उन्होंने कहा कि तुम खुद इतनी छोटी हो ससुराल क्यों आ गई, तुम्हें अपनी पढाई पर ध्यान देना चाहिए।

अलग होने का फैसला मेरा

अलग होने के सवाल पर जशोदा बेन ने कहा था कि अलग होने का फैसला मेरा था और हमारे बीच कभी विवाद नहीं हुआ। उन्होंने मुझसे कभी भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या राजनीतिक रूझान के बारे में बात नहीं की। कई बार जब मैं ससुराल जाती थी, तो उन्हें वहां नहीं पाती थी। बाद में उन्होंने घर आना बंद कर दिया और संघ के प्रचार पर निकल गए। कुछ वक्त के बाद मैंने भी वहां जाना बंद कर दिया और अपने पिता के घर पर रहने लगी। जशोदा बेन का कहना था कि शादी के इस अनुभव के बाद मैं शादी नहीं करना चाहती थी। मेरा दिल इसे मानने के लिए तैयार नहीं था।

मेरे ससुराल वाले अच्छे थे

“मेरे ससुराल वाले मेरे साथ अच्छा व्यवहार करते थे। मैंने फिर से पढाई शुरू कर दी। इसमें मेरे पिता और भाई ने मदद की।””हर बार जब उनका नाम लिया जाता है, तो वहां मेरा भी कहीं ना कहीं जिक्र होता है। आप भी मुझे ढूंढते हुए मेरे पास आए हो। अगर मैं उनकी पत्नी नहीं होती तो आप मुझसे क्यों बात करते!” जशोदा बेन नरेंद्र मोदी की हर खबर की जानकारी रहती हैं।

कुछ ऐसा था नरेंद्र मोदी का चायवाले से PM तक का सफरनामा, जाने दिलचस्प बातें

पशुपतिनाथ धर्मशाला का उद्धघाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Related posts

नासा ने शेयर की ब्लैक होल की ताज़ा तस्वीर, तस्वीर देख़कर लोगों ने दिए अपने-अपने रिएक्शन, आप भी देखें

Aman Sharma

आज से भोपाल मंडल से गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द, बारिश के कारण किए रूटों में बदलाव

Rahul

योगी सरकार के 4 साल में महिलाओं के प्रति कितने अपराध हुए कम, NCRB के आंकड़ों में हुआ खुलासा !

Rahul