featured देश भारत खबर विशेष राज्य

आज वाराणसी में मनाएंगे पीएम मोदी अपना 68वां जन्मदिन, 600 करोड़ की परियोजना का करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 68वां जन्मदिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज अपना 68वां जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाएंगे। अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी करीब 600 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। पीएम मोदी वाराणसी के नरउर गांव पहुंचेगे, जहां के प्राथमिक विद्यालय में छात्रों से मुलाकात और बात भी करेंगे।

 

modi birthady आज वाराणसी में मनाएंगे पीएम मोदी अपना 68वां जन्मदिन, 600 करोड़ की परियोजना का करेंगे शिलान्यास

 

ये भी पढें:

बिना सुरक्षा के स्वच्छता श्रमदान के लिए दिल्ली की सडकों मे पीएम मोदी, लोग हैरान
दिल्लीः पीयूष गोयल ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा आरंभ पर श्रमदान में भाग लिया

 

नरउर के इस प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट कक्षाएं शुरू होंगी। इन्हीं बच्चों के साथ पीएम अपना जन्मदिन भी मनाएंगे। चार साल में प्रधानमंत्री की अपने संसदीय क्षेत्र में यह 14वीं यात्रा होगी। प्रोटोकाल के मुताबिक वे करीब 19 घंटे काशी में रहेंगे। वे सोमवार की शाम पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें पुरानी काशी के लिये इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आईपीडीएस) और बीएचयू में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर शामिल हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री बीचएयू में रीजनल ऑप्थैल्मोलॉजी सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री एक सभा को भी संबोधित कर सकते हैं और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी कर सकते हैं।

 

बता दें पीएम मोदी आज शाम 5 बजे रोहनिया के नरउर गांव के प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों के साथ संवाद करेगे। इसके बाद शाम 7 बजे डीएलडब्लू गेस्ट हाउस में काशी विद्यापीठ के छात्रों और उनके द्वारा सहायतित बच्चों से संवाद करेंगे। वहीं कल यानि 18 सितंबर को सुबह 10 बजे वाराणसी के बीएचयू एम्फीथिएटर में 557 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

 

ये भी पढें:

बीमार चल रहे मनोहर पर्रिकर का दिल्ली के एम्स में चलेगा इलाज, अमित शाह से की बातचीत
दिल्ली के तिलक नगर में लड़की की पिटाई करने वाला आरोपी कॉल सेंटर मालिक गिरफ्तार

 

By: Ritu Raj

Related posts

उत्तराखंडः शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

mahesh yadav

Raju Srivastava Death: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, जानें गजोधर भैय्या का करियर

Rahul

सोपोर से 8 आतंकवाद के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, इंटरनेट ठप

Trinath Mishra