featured यूपी

लखनऊः आप के साथ भी होगी सुभासपा!, 17 जुलाई को केजरीवाल से मुलाकात करेंगे राजभर

लखनऊः आप के साथ भी होगी सुभासपा, 17 जुलाई को केजरीवाल से मुलाकात करेंगे राजभर

लखनऊः एक समय भारतीय जनता पार्टी से कदमताल मिलाने वाली पूर्व सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को कहा कि वह जल्द ही आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गठबंधन को लेकर निर्णायक बातचीत करेंगे।

राजभर ने कहा कि वह 17 जुलाई को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे और आम आदमी पार्टी से भागीदारी संकल्प मोर्चा से साथ गठबंधन को लेकर निर्णायक बातचीत करेंगे। इस मुलाकात के दौरान आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहेंगे।

राजभर ने कहा कि कुछ दिनों पहले वह संजय सिंह से मिले थे, तब उन्होंने खुद पहल करते हुए अरविंद केजरीवाल से फोन के माध्यम से बातचीत की थी। उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने उनसे मुलाकात के लिए 17 जुलाई का समय निर्धारित किया है।

ओपी राजभर का दावा है कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर पारंभिक स्तर पर चर्चा हुई है। मोर्चा के घटक दल जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की पिछले दिनों सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात हुई थी।

Related posts

जानिए: कैसे एक ऑवर से बदल गई चेन्नई सुपरकिंग्स की किस्मत तीसरी बार बनी IPL चैंपियन

Rani Naqvi

शनि जंयती की मेरठ में धूम…

Srishti vishwakarma

कौन होगा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सस्पेंस बरकरार….वसुंधरा अमित शाह की होगी मुलाकात

mohini kushwaha