featured यूपी

अलीगढ़: लैंडिंग के दौरान हादसा, फिसलता हुआ प्लेन गड्ढे में फंसा, जानिए पूरा मामला

लैंडिंग के दौरान हादसा, फिसलता हुआ प्लेन गड्ढे में फंसा, जानिए पूरा मामला

अलीगढ़: जिले के धनीपुर मिनी एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते होते बच गया। यहां मिनी एयरपोर्ट की शुरुआत से पहले रनवे पर ट्रेनिंग प्लेन करीब 25 मीटर फिसलता हुआ गड्ढे में फंस गया। हादसे में प्लेन के पायटल और ट्रेनी पायलट बाल बाल बच गए। दोनों ने प्लेन फिसलने से पर कूदकर अपनी जान बचाई।

लैंडिंग से पहले फिसला प्लेन

धनीपुर मिनी एयरपोर्ट पर एंबिशन फ्लाइंग क्लब के ट्रेनिंग प्लेन लैंडिंग से पहले ही फिसल गया। हादसे के बाद दिल्ली की सिविल एविएशन टीम मामले की जांच करेगी। जांच होने तक यहां पर उड़ानों पर रोक लगाई है। आपकों बता दे धनीपुर हवाई पट्टी को मिनी एयरपोर्ट का दर्ज दिया गया है। यहां 4 फ्लाइंग क्लब रजिस्टरर्ड है। यहां पर मुख्यत प्लेन को उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है।

दुर्घटना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे

प्लेन की दुर्घटना की खबर पर सिटी मजिस्ट्रेट और कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल की जांच के बाद पायलट और ट्रेनी पायलट का हाल जाना। अधिकारियों ने बताया लैंडिंग के समय प्लेन फिसलकर गड्ढे में फंस गया था। हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्लेन भी सुरक्षित है। अब दिल्ली से आकर टीम पूरे मामले की जांच करेगी।

Related posts

किसानों के हक में केरल सरकार ने पारित किया प्रस्ताव, कृषि कानूनों को वापस लेने की बात कहीं

Aman Sharma

11 जनवरी 2022 का पंचांग: मंगलवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

एक दिन के लिए पत्रकार बनना चाहता हूं: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

mahesh yadav