Breaking News featured देश

दिल्ली में अब नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू, केजरीवाल सरकार से हाईकोर्ट को बताई ये वजह

92bb8e91 7183 4ef0 a776 872583cfcb7e दिल्ली में अब नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू, केजरीवाल सरकार से हाईकोर्ट को बताई ये वजह

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने पूरे देश करे धीरे-धीरे अपनी चपेट में ले लिया है। जिसके चलते रोज लाखों की संख्या में कोरोना से संक्रमित मरीज पाए जाते हैं। जिसके चलते देश की राजधानी दिल्ली में यह आकड़ा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा था। जिसके कारण देश के कई दूसरे शहरों की तरह दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू लगाने की बात कही जा रही थी। लेकिन अब दिल्ली सरकार ने हाई कोर्ट को बताया है कि कोरोना संक्रमण की दर का आकलन करने के बाद दिल्ली या इसके कुछ हिस्सों में रात का कर्फ्यू नहीं लगाया जाना चाहिए। दिल्ली सरकार ने अदालत को यह भी बताया कि यह सभी आवश्यक उपाय कर रही है और राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हाईकोर्ट ने सरकार से स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा था-

बता दें कि हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को 3 दिसंबर से पहले स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा था। हाईकोर्ट ने कहा था कि दिल्ली सरकार ये तय करे कि दिल्ली या दिल्ली के कुछ हिस्सों में नाइट कर्फ्यू लगाने की जरूरत है या नहीं। इसके साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट ने आप सरकार को निर्देश दिया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए जांच और संपर्क का पता लगाने पर ध्यान केंद्रित करे। न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति सुब्रह्मण्यम प्रसाद की एक पीठ ने कहा कि जांच परिणाम बताने का समय अभी 48 घंटे या उससे ज्यादा है, जिसे 24 घंटे के भीतर किया जाना चाहिए।

25 नवंबर को गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश-

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी मीडिया ब्रीफिंग के दौरान जानकारी दी थी कि दिल्ली में संक्रमण दर में नवंबर की शुरुआत के बाद करीब 55 फीसदी की गिरावट आई है और अगले दो हफ्तों में इसमें और गिरावट आएगी। उन्होंने बताया था कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर सात नवंबर को 15.26 फीसदी से घटकर 7.35 फीसदी पर आ गई है। बता दें कि 25 नवंबर को गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कहा गया था कि राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश अपने आकलन के आधार पर कोरोना संक्रमण के प्रसार को थामने के लिए रात का कर्फ्यू जैसी स्थानीय पाबंदियां लगा सकती है।

 

Related posts

UP: कल्याण सिंह के कार्यकाल में कैसा था पत्रकारिता का दौर, यहां जानिए

Shailendra Singh

भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली गई कमल संदेश मोटर साईकिल रैली, भाजपा के जिला अध्यक्ष ने झंडी दिखाकर किया रवाना

Trinath Mishra

एक साल पहले हुआ था ऐतिहासिक राम मंदिर भूमि पूजन, जानें कब गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे रामलला

pratiyush chaubey