Breaking News देश

किसानों और सरकार की बातचीत जारी, किसानों ने सौंपी मांगों की लिस्ट

farmers किसानों और सरकार की बातचीत जारी, किसानों ने सौंपी मांगों की लिस्ट

दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत चल रही है. वहीं दूसरी तरफ किसानों का आंदोसन भी जारी है.

किसान कर रहे हैं MSP पर गारंटी की मांग
किसान बैठक में सरकार ने लगातार MSP पर गारंटी की मांग कर रहे हैं. किसान मोर्चा ने दस पन्नों का खाका तैयार कर सरकार को दे दिया है. किसानों के इस 10 पन्नों के खाके में 5 अहम बातें हैं.

किसानों ने सरकार को लिखित में मांग दी. APMC एक्ट में 17 प्वाइंट पर असहमति है, एसेंशियल कमोडिटी एक्ट में 8 प्वाइंट पर असहमति है. इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में 12 प्वाइंट पर असहमति है. इसके साथ ही किसानों ने पराली और वायु प्रदूषण को लेकर जो कानून आया था उसे वापस लेने की बात की. इसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट एक्ट 2020 जो आने वाला है उसको लेकर भी किसानों ने लिखित में आपत्ति जताई.

किसान संगठनों की बैठक से पहले हुई अमित शाह और कैप्टन की बातचीत
विज्ञान भवन में चल रही किसान संगठनों और सरकार की बैठक शुरू होने से पहले गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच बातचीत हुई. दोनों के बीच हुई मुलाकात के बाद कैप्टन ने कहा कि जल्द आम सहमति पर पहुंचना चाहिए और दोनों पक्षों इस मसले पर अड़ियल रुख नहीं रखना चाहिए

Related posts

भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली गई कमल संदेश मोटर साईकिल रैली, भाजपा के जिला अध्यक्ष ने झंडी दिखाकर किया रवाना

Trinath Mishra

केरल लव जिहाद मामले की होगी एनआईए जांच

Rani Naqvi

आजादी के 75वें साल का ‘अमृत महोत्सव’ शुरू, पीएम मोदी ने दांडी यात्रा को दिखाई हरी झंडी

Sachin Mishra