featured देश

दिल्ली : अब मंदिरों के पास नहीं बिकेगा मांसाहारी भोजन, ! NDMC उठाने जा रही कदम

chicken 1 दिल्ली : अब मंदिरों के पास नहीं बिकेगा मांसाहारी भोजन, ! NDMC उठाने जा रही कदम

दिल्ली में अब किसी भी धार्मिक स्थलों के आसपास मांसाहारी भोजन नहीं बिकेगा । भोजनालयों का पता लगाने के लिए जल्द ही सर्वे किया जाएगा।

यह भी पढ़े

 

कांस फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण का जलवा , इंस्टाग्राम पर शेयर की बोल्ड तस्वीरें

 

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद उसके तहत आने वाले इलाकों में धार्मिक स्थानों के पास मांसाहारी भोजन परोसने वाले भोजनालयों का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण करने जा रही है। माना जा रहा है कि मंदिरों के पास से नॉन वेज खिलाने वाले भोजनालयों को वहां से हटाया जाएगा, अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

fish meat दिल्ली : अब मंदिरों के पास नहीं बिकेगा मांसाहारी भोजन, ! NDMC उठाने जा रही कदम

NDMC की परिषद की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई। इसके अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष वेंकटेश्वर स्वामी-तिरुपति बालाजी मंदिर गए थे और पाया कि मंदिर के पास कई दुकानदार मांसाहारी भोजन बेच और परोस रहे हैं। परिषद ने इस संबंध में सर्वे का निर्णय लिया है ताकि इन दुकानों को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की योजना बनाई जा सके।

meat shop दिल्ली : अब मंदिरों के पास नहीं बिकेगा मांसाहारी भोजन, ! NDMC उठाने जा रही कदम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक NDMC के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, अध्यक्ष-NDMC के साथ श्री वेंकटेश्वर स्वामी-तिरुपति बालाजी मंदिर गए थे और पाया कि कई दुकानदार मंदिर से लगी दीवार के साथ मांसाहारी भोजन बेच रहे हैं और परोस रहे हैं जो अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मुद्दों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मैं विभागाध्यक्षों को इस पर तत्काल कार्रवाई करने की चेतावनी देता हूं। बता दें कि पिछले महीने तत्कालीन दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों ने नवरात्री के दौरान मांस की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया था।

chicken 1 दिल्ली : अब मंदिरों के पास नहीं बिकेगा मांसाहारी भोजन, ! NDMC उठाने जा रही कदम

 

Related posts

आगरा एयरबेस के वायु सेना विमान में निकला आठ फुट लंबा सांप

Rani Naqvi

कानपुरः सुहागरात में दुल्हन ने पिलाया दूध, आंख खुले तो दूल्हे के उड़े होश

Shailendra Singh

कश्मीर में सुरक्षा बलों को ज्यादा संयम बरतने का आदेश: राजनाथ

bharatkhabar