featured हेल्थ

कोरोना काल में बच्चों पर आफत बनकर टूट रही ये रहस्यमय बीमारी, अपने मासूम बच्चों का ऐसे करें बचाव..

child 1 कोरोना काल में बच्चों पर आफत बनकर टूट रही ये रहस्यमय बीमारी, अपने मासूम बच्चों का ऐसे करें बचाव..

कोरोना वायरस ने वैसे ही दुनिया मे उथल-पुथल मचाई हुई है। जिसका तोड़ निकलता हुआ तो मुश्किल दिख रहा है।

child 2 कोरोना काल में बच्चों पर आफत बनकर टूट रही ये रहस्यमय बीमारी, अपने मासूम बच्चों का ऐसे करें बचाव..
इस बीच बच्चों में एक ऐसी रहस्यमय बीमारी देखने को मिल रही है जो आने वाले दिनों में कोरोना जैसा भयंकर रूप ले सकती है।

अमरीका और ब्रिटेन के कुछ बच्चों में इन दिनों एक गंभीर और दुर्लभ बीमारी देखने को मिल रही है। इस बीमारी का सम्बन्ध कोरोना वायरस संक्रमण से है।

ये बीमारी कुछ बच्चों के लिए गंभीर मुश्किलें पैदा कर सकती है और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराने की नौबत भी आ सकती है।

ब्रिटेन में अब तक क़रीब 100 बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। अध्ययन बताते हैं कि यूरोप में अन्य जगहों पर भी बच्चों में ऐसी ही बीमारी के लक्षण देखे जा रहे हैं।

माना जा रहा है कि जिन बच्चों का प्रतिरक्षा तंत्र कोरोना वायरस पर देर से प्रतिक्रिया दे रहा है, उनमें इस बीमारी की चपेट में आने की आशंका ज़्यादा है। ये बीमारी ‘कावासाकी डिज़ीज़’ से मिलती-जुलती है।

कावासाकी बीमारी की वजह से बच्चों की रक्त कोशिकाएं फूल जाती हैं और उनके पूरे शरीर पर लाल चकत्ते निकल आते हैं।

अमेरिका और यूरोपीय देशों के बच्चों को बीमार करने वाली इस दुर्लभ बीमारी से भारत में भी दस्तक दे दी है।

इस बीमारी में शरीर में सूजन आ जाती हैं। चेन्नई में 8 साल के बच्चे को कांची कामकोटि चाइल्ड्स ट्रस्ट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

इस बच्चे के शरीर में टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम और कावासाकी बीमारी के लक्षण मिले थे। इस बारे में अस्पताल से रिपोर्ट आई जिसमें बताया गया कि पीड़ित बच्चे की गहन देखभाल की गई और 2 सप्ताह के बाद वो ठीक हो गया।

कावासाकी रोग के लक्षण
1-तेज बुखार
2- स्किन में लाल या पीले चकत्ते पड़ना
3-सूजन
4-आंखों के सफेद भाग में लालिमा होना।
5-मुंह, गले और होंठ में सूजन
6-पेट संबंधी समस्याएं
7-जोड़ों में दर्द

https://www.bharatkhabar.com/know-meteor-body-will-hit-earth/
अगर आपके बच्चे में भी ऐसे ही लक्षण देखने को मिल रहे हैं तो जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं।व ये बीमारी पांच से दस साल के बच्चों में देखने को मिल रही है।

Related posts

ओम प्रकाश राजभर ने फिर उत्तर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

Rani Naqvi

सपा में जंग जारी, शिवपाल ने कहा नेजा जी करेंगे आखिरी फैसला

shipra saxena

Economic Survey 2022: वित्तीय वर्ष 2022-23 में 8 से 8.5 फीसदी जीडीपी वृद्धि की उम्मीद

Neetu Rajbhar