featured देश राज्य

ओम प्रकाश राजभर ने फिर उत्तर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

om prakash rajbhaj ओम प्रकाश राजभर ने फिर उत्तर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ की सरकार को लेकर अकसर नाराजगी जाहिर करने वाले कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने फिर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। ओम प्रकाश ने शुक्रवार को कहा कि सरकार के रवैये को लेकर अगर यही हालात रहे तो जनता दूसरा विकल्प चुन लेगी। बता दें कि ओम प्रकाश राजभर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष है।

om prakash rajbhaj ओम प्रकाश राजभर ने फिर उत्तर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने सभी के साथ मिलकर कांग्रेस का विकल्प तैयार किया है। यह तभी मुमकिन हुआ जब लोग कांग्रेस से नाराज हुए। हम लोग यूपी में सीना ठोक कर कहते हैं कि हमने सरकार बना ली, लेकिन यह सपा-बसपा की नाकामी की वजह से संभव हो सका था। सवाल है कि क्या हम बेहतर कर पा रहे हैं? अगर बेहतर काम नहीं कर पाए तो जनता दूसरा विकल्प तलाश लेगी।

बता दें कि इसी तरह राजभर ने कुशीनगर हादसे को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। कुशीनगर हादसे का जिक्र करते हुए राजभर ने कहा कि जिस तरीके से आज चेकिंग हो रही है वैसे पहले से होती तो इस तरह की घटना नहीं घटती। उन्होंने कहा कि सिस्टम में निगरानी करना सरकार की जिम्मेदारी है। दो दो लाख रुपये से किसी की जिंदगी नहीं खरीदी जा सकती है।

वहीं राजभर इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधने से भी नहीं चुके। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संघ के मकसद से हटकर काम हो रहा है, जो लोग कमजोर हैं उनको मजबूत करना चाहिए, लेकिन अब काम दूसरा हो रहा है। राजभर बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि साल भर तक बीजेपी के लोग और सरकार के मुखिया बीजेपी को दरकिनार कर रखा थी।

वहीं यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री राजभर ने कहा कि आरक्षण को उचित तरीके से लागू करने का वायदा किया गया था, लेकिन वो अभी तक पूरा नहीं किया गया है। कुछ दिन पहले राजभर ने कहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार में सबकी बात सुनी जाती है, फैसले कुछ चार-पांच लोग ही ले लेते हैं, लगता है कि मुझे उपेक्षित किया जा रहा है। इससे यूपी सरकार को असहज की स्थिति का सामना करना पड़ा था।

Related posts

कर्नाटक: T20 मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले चार नाबालिक गिरफ्तार

Neetu Rajbhar

पहले तिजोरी खाली की अब हल्ला बोल रहे हैं: उद्धव ठाकरे

Rani Naqvi

लखनऊ: अवैध अतिक्रमण पर चला आवास विकास परिषद का बुल्डोजर, दुकानदारों ने किया विरोध

Saurabh