देश मनोरंजन

Drug Case: 30 अक्तूबर तक बढ़ी आर्यन खान की न्यायिक हिरासत, ऑर्थर रोड जेल में हैं बंद

Aryan Khan

Drug Case:  ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की जमानत अर्जी पर 26 अक्तूबर, मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। इसी बीच आर्यन की न्यायिक हिरासत 30 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। आर्यन इस समय ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं। उन्हें 8 अक्टूबर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसके बाद अब 30 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है।

बता दें कि एंटी ड्रग्स एजेंसी एनसीबी ने तीन अक्टूबर को आर्यन समेत कई लोगों को ड्रग्स से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद आर्यन ने निचली अदालत में जमानत की अर्जी लगाई। बुधवार को अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया। अब उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है। उनकी याचिका पर 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी। अगर हाई कोर्ट से जमानत मिलती है तो आर्यन को जमानत मिल सकती है।

आपको बता दें कि आर्यन खान की जमानत याचिका पर मुंबई सत्र अदालत के जज वीवी पाटिल ने 14 अक्तूबर को सुनवाई की थी। इसके बाद उन्होंने 20 अक्तूबर तक फैसला सुरक्षित रख लिया था। उस दौरान आर्यन खान के वकील अमित देसाई ने उसकी गिरफ्तारी को बेबुनियाद बताया था। वहीं, आज आर्यन खान फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में है। बेटे से मुलाकात के लिए शाहरुख खान गुरुवार की सुबह आर्थर रोड जेल पहुंचे। जहां उन्होंने करीब 15 मिनट अपने बेटे से बात की।

Related posts

समर्थकों से मिले राहुल : कहा गुलामी की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई

shipra saxena

मुंबई सड़क दुर्घटना में छह पहलवानों की मौत

Rani Naqvi

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Breaking News