Breaking News featured देश

समर्थकों से मिले राहुल : कहा गुलामी की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई

Rahul Gandhi said our fight against the ideology of slavery समर्थकों से मिले राहुल : कहा गुलामी की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई

भिवंडी। राहुल गांधी आरएसएस मानहानि मामले में महाराष्ट्र की भिवंडी कोर्ट में आज पेश हुए थे लेकिन कुछ ही समय बाद उन्हें जमानत दे दी गई जिसकी अगली सुनवाई 28 जनवरी को होगी।कोर्ट से जमानत मिलते ही कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने समर्थकों को संबोधित किया और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

rahul-gandhi-said-our-fight-against-the-ideology-of-slavery

राहुल गांधी ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा जिनसे मैं लड़ रहा हूं वो देश को झुकाना चाहते हैं। एक तरफ आजादी की विचारधारा है तो दूसरी तरफ गुलामी की लड़ाई है। मैं गुलामी की विचारधारा के खिलाफ लड़ रहा हूं। जो दिल में है सिर्फ उसी को करो। नोटबंदी के फैसले के बाद से किसान, दुकानदार और किसान बुहत दुखी है और लाइनों में लगा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुश है। वो कभी हंसते है कभी रोते है। ये देश कभी नहीं झुक सकता। आपका पैसा मोदी जी कुछ बड़े 15 से 20 उद्योदपतियों को देंगे। पूरा देश इस समय लाइन में लगा हुआ है लेकिन आपको कोई भी अमीर लाइन में नहीं दिखेगा। सरकार के इस नोटबंदी के फैसले से हर कोई परेशान है।

बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले भी नोटबंदी को लेकर बयान बाजी कर चुके है। सरकार ने 8 नवंबर को कालेधन पर लगाम लगाने के चलते 500 और 1000 रुपए के नोटो पर बैन लगा दिया था जिसका विरोधी जमकर विरोध कर रहे है। यहां तक की आज से शुरु हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान जोरदार हंगामा देखा गया।

 

 

 

 

 

Related posts

पूर्वोत्तर दौरे के दूसरे दिन सोमवार को सिलचर पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Rani Naqvi

गुजरात- बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे पीएम मोदी

Pradeep sharma

अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशन कल्ब पहुंचा श्रीदेवी का शव, दोपहर 3:30 बजे होगा अंतिम संस्कार

Vijay Shrer