featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा में भारी बारिश के साइड इफेक्ट: ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ठप, 22 मोटर मार्ग बंद, 6 की मौत

w अल्मोड़ा में भारी बारिश के साइड इफेक्ट: ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ठप, 22 मोटर मार्ग बंद, 6 की मौत

उत्तराखंड में बीते कई दिनों से हुई लगातार बारिश से काफी नुकसान झेलना पड़ा है। कई लोगों की मौत हो चकी है और कई लोगों के आवास ढह चुके हैं। साथ ही कई स्टेट हाईवे और आंतरिक मोटर मार्ग अब भी बंद हैं। सड़के बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा नगर के कुछ हिस्सों और कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था भी ठप पड़ी हुई है।

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ठप्प, 22 मोटर मार्ग बंद

उत्तराखंड में बीते कई दिनों से हुई लगातार बारिश से काफी नुकसान झेलना पड़ा है। कई लोगों की मौत हो चकी है और कई लोगों के आवास ढह चुके हैं। साथ ही कई स्टेट हाईवे और आंतरिक मोटर मार्ग अब भी बंद हैं। सड़के बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा नगर के कुछ हिस्सों और कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था भी ठप पड़ी हुई है। हालांकि, जिला प्रशासन सभी मोटर मार्गों को सुचारू करने में मुस्तैदी से जुटा हुआ है।

अल्मोड़ा में 6 लोगों ने गंवाई जान

आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक भारी बारिश से 6 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं जिले में 22 भवन आंशिक और 5 भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके अलावा जिले में 22 मोटर मार्ग अब भी बंद हैं। जिसमें एनएच, स्टेट हाईवे और आंतरिक मोटर मार्ग शामिल है। वहीं घाट-पनार मोटर मार्ग पर भी मलबा आने आ गया जिसके बाद वो भी बंद है। जिससे पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा आने वाले यात्री बागेश्वर होते हुए अल्मोड़ा पहुंच रहे हैं।

भारी बारिश से अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत

बता दें कि उत्तराखंड में पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई जगहों पर अभी भी लोग फंसे हुए हैं। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ जिसके चलते रास्ते बंद हो गए हैं। अब प्रशासन की ओर से व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। नैनीताल जिले में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

Related posts

परमाणु शक्ति को पूरी तरह सक्रिय करेगा उत्तर कोरिया : किम जोंग उन

Aditya Gupta

Delhi News: जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में लगी आग, दर्जनों गाड़ियां जल कर राख

Rahul

सोनभद्र में एक करोड़ के गांजे के साथ पांच गिरफ्तार, इस बड़ी गैंग से निकला कनेक्‍शन

Shailendra Singh