देश राज्य

HPBOSE ने जारी की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि, 6 दिसंबर से होंगे शुरू

HPBOSE

Himachal News: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2021-22 की टर्म-एक की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 से 10 दिसंबर और जमा दो की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 13 से 20 दिसंबर तक होंगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 की टर्म-एक में 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का संचालन आंतरिक रूप से स्थल पर प्रश्नपत्र सेट कर निर्धारित की गई तिथियों में होगा।

प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए बोर्ड स्कूलों को प्रश्नपत्र मुहैया नहीं करवाएगा, बल्कि स्कूलों को अपने स्तर पर ही प्रश्नपत्र सेट करना होगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा संचालन में नियुक्त स्टाफ के साथ परीक्षार्थियों को कोरोना गाइडलाइन के साथ फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पहले अपने विद्यालय में पहुंचना होगा। उन्हें सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धुलवाने के बाद ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा हाल में भी उचित दूरी अपनाते हुए ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

 

Related posts

अमित शाह और उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर राज ठाकरे ने कार्टून के जरिए कसा तंज

Rani Naqvi

उत्तराखंड :त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जल संचय के प्रति जन जागरूकता पर दिया बल

mohini kushwaha

जिस स्टेशन में हुआ था गांधी का अपमान वहां हुआ मोदी सम्मान (वीडियो)

bharatkhabar