featured देश भारत खबर विशेष

जिस स्टेशन में हुआ था गांधी का अपमान वहां हुआ मोदी सम्मान (वीडियो)

Modi Train जिस स्टेशन में हुआ था गांधी का अपमान वहां हुआ मोदी सम्मान (वीडियो)

डरबन। अफ्रीका के दौरे के दौरान पीएम मोदी पेंट्रिक रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी में सवार हुए और क्वाजुलु-नताल प्रांत की राजधानी पीटरमारित्जबर्ग पहुंचे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री ने पेंट्रिक रेलवे स्टेशन से पीटरमारित्जबर्ग की यात्रा की। इसी रेलगाड़ी से कभी महात्मा गांधी ने यात्रा की थी।”

Modi Train

सात जून, 1893 की सर्द रात में गांधी एक मुकदमे के सिलसिले में प्रिटोरिया जा रहे थे, जिस दौरान कंडक्टर ने उन्हें नस्लभेद के कारण तीसरी श्रेणी के डिब्बे में यात्रा करने को कहा था। जब गांधी ने ऐसा करने से मना किया और कहा कि उनके पास प्रथम श्रेणी का वैध टिकट है, तो उन्हें रेलगाड़ी से बाहर फेंक दिया गया था।

रेल यात्रा के बाद मोदी ने कहा कि यह दौरा एक तीर्थयात्रा के समान है, क्योंकि मैंने उन स्थलों का दौरा किया जो भारतीय इतिहास व महात्मा गांधी के जीवन के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं।” इसी स्टेशन पर नस्लभेद के कारण महात्मा गांधी को सन् 1893 में एक रेलगाड़ी से बाहर फेंक दिया गया था।

गौरतलब है कि मोदी चार अफ्रीकी देशों की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।

 

Related posts

सांसद अजय टम्टा ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, कहा जल्द शुरू होगी सुविधा

pratiyush chaubey

टोक्यो पैरालिंपिंक में भारत के पैरा- एथलीट निषाद कुमार ने जीता सिल्वर रजत पदक

Rani Naqvi

आइआइटी की परीक्षा को साल 2018 से किया जाएगा पूरी तरह ऑनलाइन

Rani Naqvi