featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: भारी बारिश और बाढ़ के कहर के बाद महंगाई की मार, मार्ग बंद होने से जरूरी सामान की किल्लत, परेशान हुए लोग

vlcsnap 2021 10 21 17h55m52s279 अल्मोड़ा: भारी बारिश और बाढ़ के कहर के बाद महंगाई की मार, मार्ग बंद होने से जरूरी सामान की किल्लत, परेशान हुए लोग

उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश कहर बनकर टूटी। पहाड़ी जिलों में कई दिनों से लगातार हुई भारी बारिश से कई लोगों की मौत हो गई। हालांकि अब आसमानी आफत से कुछ हद तक राहत मिली है  लेकिन बारिश अपने पीछे कई दंश छोड़ गई है

अब महंगाई की मार, मार्ग बंद होने से जरूरी सामान की किल्लत

उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश कहर बनकर टूटी। पहाड़ी जिलों में कई दिनों से लगातार हुई भारी बारिश से कई लोगों की मौत हो गई। हालांकि अब आसमानी आफत से कुछ हद तक राहत मिली है  लेकिन बारिश अपने पीछे कई दंश छोड़ गई है। जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में मार्ग बंद होने के कारण अब रोजमर्रा के सामान की किल्लत शुरू हो गई है। अल्मोड़ा-हल्द्वानी मुख्य मार्ग कई दिनों से बंद है। जिस कारण अल्मोड़ा में सब्जी, दूध समेत कई आवश्यक वस्तुओं की किल्लत शुरू हो गयी है।

vlcsnap 2021 10 21 17h54m53s340 अल्मोड़ा: भारी बारिश और बाढ़ के कहर के बाद महंगाई की मार, मार्ग बंद होने से जरूरी सामान की किल्लत, परेशान हुए लोग

बाजार में सब्जियों का टोटा

बाजार में भी टमाटर, प्याज, आलू समेत कई सब्जियों का टोटा शुरू हो गया है। जिस कारण स्टाक की गई सब्जियों के दामों में भारी उछाल आया गया है। बाज़ार में सब्जी विक्रेताओ का कहना है कि हर दिन अल्मोड़ा में हल्द्वानी मंडी से सब्जी से आपूर्ति होती थी। लेकिन आपदा के कारण अल्मोड़ा-खैरना-हल्द्वानी मार्ग बंद हो गया है। जिस कारण माल वाहक वाहनों की आवाजाही 4 दिनों से ठप्प है। जिसके चलते उनके पास सब्जियां खत्म हो चुकी है।

vlcsnap 2021 10 21 17h55m42s557 अल्मोड़ा: भारी बारिश और बाढ़ के कहर के बाद महंगाई की मार, मार्ग बंद होने से जरूरी सामान की किल्लत, परेशान हुए लोग

महंगे दामों में खरीदनी पड़ रही पुरानी सब्जियां

वहीं सब्जियों की किल्लत और हाई दामों को लेकर आम जनता का कहना है कि मार्ग बंद होने के कारण उन्हें सब्जियां नहीं मिल पा रही हैं। जो भी पुरानी सब्जी मिल रही है वह भी भारी दामों में खरीदनी पड़ रही है। यही कुछ हाल दूध समेत अन्य आवश्यक रोजमर्रा की वस्तुओं का भी है। जिनकी कमी से  आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts

मुरादाबाद: सेल्स टैक्स ऑफिसर बन बदमाशों ने लूटा सरसों का तेल, पुलिस पर की ताबड़तोड़ फायरिंग..

Shailendra Singh

जब महाराष्ट्र की राजनीति के कर्मा ने कहा था “हमें वहां पेशाब करना चाहिए” !

Srishti vishwakarma

बाराबंकीः असली बोतल नकली शराब, आबकारी विभाग और पुलिस ने किया काले कारोबार का पर्दाफाश

Shailendra Singh