featured Breaking News देश

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

indra ghandi पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। भारत की आयरन लेडी के नाम से मशहूर पूर्व  प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 100वीं जयंती है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को मौजूदा प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी है। पीएम ने ट्विट कर लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंंदिरा गांधी को उनकी जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इसी के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। ममता ने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 100वीं जयंती पर याद कर रही हूं।

indra ghandi पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती की अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शक्ति स्थल जाकर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। आपको बता दें कि इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्हें भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री होने का गौरव प्राप्त हैं और वे अपने पिता पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद सबसे ज्यादा वक्त तक इस पद पर रहने वाली दूसरी प्रधानमंत्री भी थीं।  उन्होंने  जनवरी 1966 से मार्च 1977 और 14 जनवरी 1980 से वर्ष 1984 में अपनी हत्या तक प्रधानमंत्री पद की शोभा बढ़ाई थी।

Related posts

लखनऊ में मास्क चेकिंग के दौरान दबंगों की गुंडागर्दी, पुलिस से की मारपीट

Shailendra Singh

अल्मोड़ा : पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के द्वारा लोक कलाकारों का ऑडिशन कराए जाने पर भारी आक्रोश में है कलाकार

Neetu Rajbhar

पुलिस ने विकास दुबे की प्रोपर्टी को किया नेस्तनाबुत, शामिल थी महंगी गाड़ियां

Rani Naqvi