featured Breaking News देश

LIVE कटक से पीएम मोदी, 4साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए

Untitled 131 LIVE कटक से पीएम मोदी, 4साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए

नई दिल्ली। कटक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 4 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के शहर कटक पहुंच गए हैं और अपनी सरकार के चार साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं। बता दे कि इस दौरान जनसभा में 3 लाख लोगों का जमावड़ा होने की उम्मीद है।

Untitled 131 LIVE कटक से पीएम मोदी, 4साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए

LIVE UPDATE-

  • साफ नियत से किया विकास।
  • कांग्रेस ने रिमोट कंट्रोल से सत्ता चलाई।
  • करप्शन के खिलाफ सरकार का हल्ला बोल।
  • हमने साफ नियत से विकास किया।
  • विपक्ष पर चार साल के रिपोर्ट कार्ड में बड़ा हमला।
  • पहले सब कुछ आधा- अधूरा अपूर्ण था।
  • वोट बैंक के विकास के लिए काम कर रहीं थी पार्टियां।
  • देश के आधे लोगों के पास बिजली नहीं थी।
  • कांग्रेस में 48साल से फेमिली फस्ट।
  • 80 हजार रुपयें गलत हाथों में जाने से रोका।
  • देश निराशा से आशा की ओर जा रहा है।
  • हम सही फैसले लेने से नहीं चूकते।
  • हमारी सरकार ने कट्टर दुश्मनों को भी दोस्त बना दिया।
  • कांग्रेस की लटकाने भटकाने वाली सरकार।
  • देश कालेधन से जनधन की ओर जा रहा है।
  • हम कड़े फैसले लेने से नहीं डरते।
  • कांग्रेस की अटकाने लटकाने और भटकाने का नीति थी।
  • 4साल बाद स्वच्छता प्रतिशत 80 हुआ।
  • 50करोड़ गांवो को स्वास्थ बीमा।
  • हमारी सरकार जनमत से चल रही है।
  • सड़क बनाने का काम 85% तक हो चुका है।
  • एक करोड़ लोगों को अटल पेंशन योजना।
  • यूपीए सरकार में ईमेल पर निर्देश दिए जाते थे।
  • एक परिवार के लिए सत्ता ही सबकुछ है।
  • 19करोड़ से ज्यादा लोगों को सुरक्षा कवच दिया।
  • चार साल में साढ़े 7करोड़ शोचालय
  • 1400से ज्यादा पुराने कानून खत्म हुए
  • हर गांव में बिजली पहुंच चुकी है।
  • नक्सल प्रभावित इलाकों की संख्या घटी।
  • 4करोड़ लोगों के घर में मुफ्त बिजली कनेक्शन।
  • लक्ष्य तय करके हम काम करते हैं।
  • हम सही नियत से सही दिशा में काम कर रहे हैं।
  • पीएम मोदी ने विपक्ष की नाकामियां गिनाई
  • 2लाख से ज्यादा संदिग्ध कंपनिया बंद।
  • 2022 तक किसानों की आय दोगुनी।
  • दोगुनी रफ्तार से सड़क बन रही है।
  • हमारी सिध्दांतो की राजनीति है।
  • स्ट्रीट लाइट में LED बल्ब लगाएं।
  • 2022 तक हर गरीब को मिलेगा घर।
  • देश में कन्फूजन नहीं कमिटमेंट वाली सरकार है।
  • आज रोजगार के नए अवसर आ रहे हैं।
  • गांवो में ही वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं।
  • अगले साल तक गांव सड़क कनेक्टिविटी हो जाएगी।
  • 8शहरों में मेट्रों बनाने का काम चल रहा है।
  • सबसे ज्यादा विदेश निवेश भारत में आया

Related posts

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक शुरु, मुलायम और शिवपाल नहीं हुए शामिल 

Ankit Tripathi

आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, प्रकाश झा पर फेंकी स्‍याही

Rahul

अल्मोड़ा: बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन

pratiyush chaubey