राज्य यूपी

बनकर तैयार है 14 लेन वाला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

MEERUT DELHI EXPRESSWAY बनकर तैयार है 14 लेन वाला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली : दिल्ली से मेरठ जाने वाला 14 लेन का हाईवे बनकर तैयार है। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है, और बहुत जल्द इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  करेंगे। दिल्ली से मेरठ रोजाना सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है।

 

MEERUT DELHI EXPRESSWAY बनकर तैयार है 14 लेन वाला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

 

रविवार यानि कि 27 मई को यह एक्सप्रेस-वे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसे एनएच 24 से जोड़कर सीधे एनएच 58 से मिलाया गया है।

 

 

उद्घाटन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान से यूपी गेट तक रोड शो करेंगे। पीएम का रोड शो करीब 7 किलोमीटर लंबा होगा। पीएम खुली जीप में यह रोड शो करेंगे। इस एक्सप्रेस-वे के खुलने के बाद मात्र 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंचने का सपना होगा साकार।

 

 

अब मात्र 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुँचने का सपना होगा साकार। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi भारत का पहला 14 लेन का दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे 27 मई को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। #PragatiKaHighway pic.twitter.com/MrgvdvvRBX

— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 24, 2018

 

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की खासियत:

  • दिल्ली-मेरठ हाइवे दिल्ली से डासना तक 14 लेन का है.
  • डासना से मेरठ तक यह हाइवे 6 लेन का हो जाएगा.
  • दिल्ली-मेरठ हाईवे का काम 15 महीने में पूरा किया गया है.
  • हाइवे को बनाने के लिए 30 महीने का टारगेट रखा गया था.
  • इस हाइवे के दोनों तरफ वर्टिकल गार्डन विकसित किए गए हैं.
  • सड़क के दोनों तरफ ढाई मीटर का साइकिल पाथ भी बनाया गया है.
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर सोलर सिस्टम से लैस लाइटें लगी हैं.
  • इस एक्सप्रेस वे पर कुतुब मीनार, अशोक स्तंभ जैसे पुरातत्व विरासतों के स्मारक चिह्न भी स्थापित किए गए हैं.
  • एक्सप्रेस वे के बनने के बाद 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंच सकेंगे.
  • एक्सप्रेस वे को बनाने में 842 करोड़ की लागत आई है.
  • इस हाइवे पर 5 फ्लाईओर हैं और 4 अंडरपास हैं.
  • 4 फुटओवर ब्रिज भी इस एक्सप्रेसवे पर बने हैं, एक्सप्रेस-वे सिग्नल फ्री है।

Related posts

लखनऊ: ध्वजारोहण कर बोले अखिलेश, देश के युवा बेरोजगार, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

आज बिहार पहुंचेंगे पीएम मोदी, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Pradeep sharma

नगर निगम घोटाला, अधिकारी पर एफआईआर दर्ज

Breaking News