featured देश यूपी राज्य

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक शुरु, मुलायम और शिवपाल नहीं हुए शामिल 

akhilesh yadv समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक शुरु, मुलायम और शिवपाल नहीं हुए शामिल 

लखनऊः आगामी विधानसभा और लोकसभा की तैयारियों में जुटी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी तरह कमर कस ली है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरु कर दिया है। वहीं सभी राजनीतिक पार्टियां इस बार दो गुट बनाती हुई नजर आ रही है।

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

मुलायम और शिवपाल नहीं हुए शामिल  

लोकसभा चुनावों की संभावनाओं के बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) की शनिवार को लखनऊ में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक शुरू हो गई है। इस कार्यकारणी की बैठक में पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और पार्टी के महत्वपूर्ण नेता शिवपाल सिंह यादव शामिल नहीं हुए हैं।

सीटों के तालमेल पर किया जाएगा मंथन

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में बसपा से सीटों के तालमेल पर मंथन किया जाएगा। इसके अलावा किन सीटों पर पार्टी को चुनाव को लड़ना चाहिए, बैठक में इस पर रिपोर्ट पेश होगी। सपा अगला लोकसभा चुनाव बसपा के साथ मिलकर लड़ेगी, ये लगभग तय है। हालांकि इसमें कांग्रेस शामिल होगी या नहीं इस पर संशय बना हुआ है। अगर सपा-बसपा मिलकर चुनाव लड़ती हैं तो निश्चित तौर पर इससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें: एसपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, आगामी चुनाव को लेकर तैयार की जाएगी रणनीति

वहीं दूसरी तरफ देखने वाली बात यह होगी कि महागठबंधन में कौन-कौन सी पार्टियां शामिल होती है। और कौन सी पार्टी का नेता मुख्य चेहरा घोषित किया जाएगा। वहीं कई ऐसे नेता हैं जो राहुल गांधी को अपना चेहरा मानने को तैयार नहीं है।

Related posts

मां राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे तेज प्रताप यादव, कहा- मेरी लड़ाई में अब मेरी मां भी साथ हैं

Ankit Tripathi

ब्लॉक प्रमुख चुनाव: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

Shailendra Singh

SP Shanker Dutta Sharma ने बाबा के दरबार में मांगी अमन चैन की दुआ

Trinath Mishra