featured देश

मेघालयःगवर्नर ने 26/11 की 10वीं बरसी पर किया विवादित ट्वीट,बाद में ट्वीट कर मांगी माफी

मेघालयःगवर्नर ने 26/11 की 10वीं बरसी पर किया विवादित ट्वीट,बाद में ट्वीट कर मांगी माफी

मुंबई हमले (26/11) की आज 10वीं बरसी है। देश में लोग ट्वीट कर हमले के शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मेघालय के गवर्नर ने भी इस मौके में ट्वीट किया जिसके बाद बवाल हो गया। गवर्नर तथागत रॉय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दस साल पहले पाकिस्तान ने मुंबई पर हमला करवाया था।

 

मेघालयःगवर्नर ने 26/11 की 10वीं बरसी पर किया विवादित ट्वीट,बाद में ट्वीट कर मांगी माफी
मेघालयःगवर्नर ने 26/11 की 10वीं बरसी पर किया विवादित ट्वीट,बाद में ट्वीट कर मांगी माफी

 

हमले में कई मासूमों (मुस्लिमों के अलावा) की जान गई थी। गवर्नर के इस ट्वीट के बाद विवाद शुरू हो गया।हालांकि इसके बाद तथागत रॉय ने यह ट्वीट भी डिलीट कर दिया। साथ ही एक दूसरा ट्वीट किया। जिसमें रॉय ने लिखा कि ’26/11 से जुड़े ट्वीट में फैक्ट से जुड़ी गलती थी, जिसे माफी के साथ डिलीट किया जा चुका है। अब कोई और सवाल न किए जाएं।

इसे भी पढ़ेःपाक का दावा मुंबई हमले की दोबारा जांच चाहता है भारत!

मालूम हो कि दस साल 26 नवंबर 2008 को लश्कर के 10 आतंकियों ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हमला कर भारी छति की थी। इस घटना में 166 लोगों ने जान गंवाई थी। हमले में 6 अमेरिकी समेत कुल 28 विदेशी नागरिक मारे गए थे। यो वाकया इतना तगड़ा था कि 60 घंटे तक पूरी दुनिया दहशत में रही थी।

आपको बता दें कि आज मुंबई हमले में शहीद हुए लोगों को श्रृद्धांजलि देने मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय का विवादित ट्वीट सामने आया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से भारत के संबंधों को लेकर सवाल उठाए और कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों ने मुसलमानों को छोड़कर,सभी मासूमों को मारा था। ट्वीट पर विवाद होने और खुद को गलत पाने के बाद तथागत ने अपना ट्वीट डिलीट किया और माफी मांगी है। आखिर इस ट्वीट के बाद बवाल क्यों हुआ ये बात अभी आप को समझ नहीं आई हो। यह विवाद ट्वीट में कही गई इस बात पर हुआ कि मुस्लिमों को छोड़कर कई मासूम मारे गए।

हमले में मुस्लिम भी मारे गए थे

गौरतलब है कि तथागत ने सोमवार को एक बजे के बाद किए अपने ट्वीट में लिखा था, ‘आज मुंबई में पाकिस्तान की मदद से हुए मासूमों के नरसंहार (मुस्लिमों को छोड़कर) की 10वीं बरसी है, जिसे 26/11 कहा जाता है। क्या किसी को याद है कि हमने पाकिस्तान के साथ अपने कूटनीतिक संबंध जरा भी कम किए हैं। “या तो खुद ये संबंध तोड़े जाएं या तो युद्ध के लिए तैयार रहें” मेघालय के गवर्नर के ट्वीट को लेकर विवाद हो गया क्योंकि जान गंवाने वालों में मुस्लिम भी बड़ी संख्या में शामिल थे।

महेश कुमार यादव

Related posts

पहली बार पाक दिवस की परेड में शामिल हुए भारतीय राजनयिक

rituraj

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में प्रचार के लिए निकली दंतेवाड़ा में कांग्रेस की टीम पर नक्सलियों ने किया हमला

Rani Naqvi

राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

Srishti vishwakarma