featured दुनिया

‘पाक’ का दावा मुंबई हमले की दोबारा जांच चाहता है भारत!

Pakistan Mumbai attacks associated with the Commission will examine the boat 'पाक' का दावा मुंबई हमले की दोबारा जांच चाहता है भारत!

लाहौर। मुंबई में साल 2008 में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान का कहना है कि भारत मुंबई हमले की दोबारा जांच और आतंकियों के सगरना हाफिज सईद पर केस चलाना चाहता है। पाक का यह भी कहना है कि24 भारतीय गवाहों का बयान रिकॉर्ड कराने के लिए भेजे गए आग्रह के जवाब में भारत ने यह मांग रखी है। पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, भारत ने हमारे आग्रह को तवज्जो देने की बजाय मामले की फिर से जांच की मांग की है।

mumbai attack 'पाक' का दावा मुंबई हमले की दोबारा जांच चाहता है भारत!

साथ ही सईद के खिलाफ पेश किए गए आकंड़ों के आधार पर लश्कर-ए-तय्यबा कमांडर जकीउर रहमान लखवी पर मुकदमा चलाने की भी मांग की है। बता दें कि पाकिस्तान ने 30 जनवरी को सईद और जमात-उद-दावा व फलाह-ए-इंसानियत के चार नेताओं को नजरबंद कर दिया था।

पाकिस्तानी गृह मंत्राालय के अधिकारी ने भारत के दावों के बारे में बोलते हुए कहा कि इस मामले को निष्कर्ष तक पहुंचाने के लिए भारतीय गवाहों के बयान की जरूरत है। अगर पाकिस्तान को भारत द्वारा पूरे सबूत दिए जाते हैं उसे किसी के भी खिलाफ मुकदमा चलाने में कोई दिक्कत नहीं है। पाकिस्तान गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि
भारत हाफिज के खिलाफ ठोस सुबूत देता है तो हम उसके खिलाफ भी मुकदमा चलाने की कोशिश करेंगे। लखवी को भी ठोस सुबूतों के अभाव में ही जमानत मिली थी।

वहीं, इस मामले पर भारत का कहना है कि गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए पाकिस्तान के साथ काफी सारे सबूत साझा किए गए हैं। इसके बाबजूद पाकिस्तान कोई ना कोई वजह बताकर कार्यवाही को टालता रहता है।

Related posts

ईद और रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर उत्तराखंड सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जाने 2 दिन लगने वाले लॉकडाउन के बारे में

Rani Naqvi

यूपी में आज से शुरू हुआ पिंक बूथ अभियान, यहां पर महिलाओं को मिलेंगी ये सुविधाएं

Shailendra Singh

प्रयागराज में कोरोना ने दिखाया असर, जांच में हर पांचवा व्यक्ति मिला संक्रमित

Aditya Mishra