featured यूपी

प्रयागराज में कोरोना ने दिखाया असर, जांच में हर पांचवा व्यक्ति मिला संक्रमित

डॉक्टरो को कोरोना से बचाने के लिए KGMU का बड़ा फैसला, सभी डॉक्टरों की होगी स्क्रीनिंग

प्रयागराज: प्रयागराज में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिले में लगातार कोरोना के मामले देखने को मिल रहे हैं। कोरोना के कारण संगम नगरी प्रयागराज में एक दिन में ही 14 लोगों को मौत हो गई है। वहीं कोरोना की जिन पांच लोगों की जांच हुई है उनमें पांचवा व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

प्रयागराज में आंकड़े परेशान कर रहे

प्रयागराज के ये आंकड़े सरकार के लिए चिंता पैदा कर रहे हैं। कोरोना के कारण प्रयागराज में शनिवार को हुई हर जांच में पांचवा व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया है। प्रयागराज में शनिवार को 2436 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 11567 लोगों की जांच कराई गई अगर मूल्यांकन किया जाए तो जिले में हर 5 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है।

एक दिन में ही 14 ने गंवाई जान

दूसरी ओर 998 लोगों को उपचार करके अस्पताल से छोड़ा गया है। जिले में करीब 934 लोगों को सेल्फ आइसोलेशन में रहने की अनुमति मिली। जिले में 14 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है जो कि अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है और 2000 से ज़्यादा लोग संक्रमित मिले हैं। कोरोना जांच के लिए 60 टीमों को घर-घर जाकर टेस्ट करने का निर्देश दिया था।

यूपी में हुआ कोरोना ब्लास्ट

बता दें कि पूरे यूपी में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। यूपी में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं राजधानी लखनऊ का भी हाल भी बुरा है। पूरे यूपी में राजधानी लखनऊ कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित है। कोरोना के कारण लखनऊ के अस्पतालों में बेड फुल हैं। वहीं सरकारी अस्पतालों में बेड न होने के कारण कोरोना संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में हैं।

Related posts

अंतरिक्ष में मौजूद चट्टानों और उल्का पिंड को काट देगी ये तलवार, खासियत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे…

Rozy Ali

रबी फसलों के लिए MSP बढ़ाने का कैबिनेट का फैसला किसानों के लिए अधिकतम लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करेगा: प्रधानमंत्री

Nitin Gupta

अभिनंदन की बहादुरी के किस्से सुने तो गूंज उठा सभागार

bharatkhabar