देश Breaking News featured

राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

bjp 3 राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग ने जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी| इसके साथ ही चुनावी प्रक्रिया शुरु हो गई। आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 28 जून है। राष्ट्रपति चुनाव में अगर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति नहीं बनी तो मतदान की प्रक्रिया 17 जुलाई को पूरी की जाएगी और मतगणना 20 जुलाई को संपन्न होगी।

bjp 3 राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। सत्तापक्ष राजग की ओर से अभी उम्मीदवार को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है। जबकि कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों के बीच उम्मीदवार के नाम को लेकर कई दौर की बैठक हो चुकी है।
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर अब तक सुस्त रही भाजपा ने भी एक तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर राजग के घटक दलों में आम सहमति बनाने की पहल कर दी है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली व शहरी विकास एवं सूचना प्रसारण मंत्री एम. वेकैया नायडू इस कमेटी के सदस्य हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने तीनों नेताओं से बीते मंगलवार को मुलाकात कर इस बाबत चर्चा भी की। वित्तमंत्री अरूण जेटली के दक्षिण कोरिया में बिजनेस मीट से वापस आने के बाद कमेटी के तीनों सदस्य राजग के घटक दलों से मंत्रणा कर उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति बनाने का काम करेंगे।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा की अगुवाई वाला राजग जहां उम्मीदवार के नाम पर घटक दलों में सहमति बनाने में जुटा है, वहीं विपक्ष भी इस चुनाव में सरकार से जोर आजमाइश करने का मन बना चुका है। इस क्रम में केंद्रीय शहरी विकास व सूचना व प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
सिंह से मुलाकात के बाद नायडू ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर हम दूसरे दलों से विचार-विमर्श करेंगे। वित्तमंत्री अभी बाहर हैं, उनके आने के बाद तीनों लोग इस दिशा में आगे बढ़ेंगे।
बताते चलें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजग की ओर से राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के नाम पर घटक दलों में सहमति बनाने के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह, शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू और वित्त मंत्री अरूण जेटली इस कमेटी के सदस्य हैं।
उधर, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल भी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर तैयारी में जुट गए हैं। आज शाम को संसद भवन परिसर स्थित लाइब्रेरी बिल्डिंग में विपक्षी दल के नेताओं की बैठक होगी। कांग्रेस की अगुवाई में होने वाली इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

Related posts

लखनऊ के लोकभवन में लगाई जाएगी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा

Rani Naqvi

फतेहपुर: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर RTO प्रशासन चुस्‍त, जनता सुस्त

Shailendra Singh

27 मई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul