Breaking News featured दुनिया देश

पहली बार पाक दिवस की परेड में शामिल हुए भारतीय राजनयिक

pakistan पहली बार पाक दिवस की परेड में शामिल हुए भारतीय राजनयिक

पाकिस्तान के सैन्य दिवस के मौके पर यहां परेड में पहली बार भरतीय राजनयिक और सेना के वरिष्ठ अधिकारीयों ने हिस्सा लिया। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान सेना के प्रमुख की इस पहल का मकसद नई दिल्ली को शांति का संदेश देना है। दोंनों देशों में चलते तनाव के बीच पाक सेना ने पहली बार भारत के रक्षा अधिकारियों को और उच्चायोग के वरिष्ठ राजनयिकों को 23 मार्च के परेड में शामिल होने का न्यौता दिया था। पाकिस्तान के एक अधिकारी ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून को यह जानकारी दी है।

pakistan पहली बार पाक दिवस की परेड में शामिल हुए भारतीय राजनयिक

अधिकारी ने बताया कि यह पहल सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की है और इसका उद्देश्य भारत को अमन का संदेश देना है। इस कार्यक्रम में भारत के उप उच्चायुक्त जेपी सिंह और रक्षा तथा सैन्य सलाहकार ब्रिगेडियर संजय पी विश्वराज शामिल हुए।

 

पाकिस्तान दिवस के मौके पर राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने भारत पर संघर्षविराम उल्लंघन और मानवाधिकारों उल्लंघन का आरोप लगाया और कहा कि नई दिल्ली की हरकतों के कारण क्षेत्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ी है। उन्होंने कश्मीर मुद्दा भी उठाया और कश्मीरी जनता को आत्मनिर्णय का अधिकार देने को इसका समाधान बताया।

 

वहीं दूसरी तरफ भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहैल महमूद ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान राजनयिकों के साथ उत्पीड़न का मुद्दा जल्दी से जल्दी सुलझाना चाहता है। उन्होंने कहा कि हमारा देश भारत के साथ शांतिपूर्ण और अच्छे पड़ोसी का संबंध चाहता है। एक सप्ताह पहले भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिकों के उत्पीड़न को लेकर बढ़ते विवाद के दरम्यान सलाह-मशविरा के लिये उन्हें इस्लामाबाद बुला लिया गया था। उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दे दोनों देशों के बीच संबंध को प्रभावित करते हैं।

 

 

Related posts

कोरोना वायरस और सामान्य फ्लू में ऐसे करें अंतर, दोनों में है बहुत फर्क

Shubham Gupta

पाकिस्तान व विश्व बैंक प्रमुख के बीच सिंधु जल विवाद पर बातचीत

Anuradha Singh

यू.पी में एक दिन में हुई 1.50 लाख कोरोना जांचें

Mamta Gautam