featured खेल देश

महिला टी-20 की कप्तान की ग्रेजुएशन की मार्कशीट फर्जी, हो सकती है कार्रवाई

harman 1 महिला टी-20 की कप्तान की ग्रेजुएशन की मार्कशीट फर्जी, हो सकती है कार्रवाई

महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की ग्रेजुएशन की मार्कशीट फर्जी होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद उन पर कार्रवाई की जा सकती है। कौर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो सकता है। वह पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद पर हैं। कर्रवाई उन्हें डीएसपी का पद गवांना पड़ता है।

 

harman महिला टी-20 की कप्तान की ग्रेजुएशन की मार्कशीट फर्जी, हो सकती है कार्रवाई

 

आपको बता दें कि 1 मार्च 2018 को हरमनप्रीत कौर ने पंजाब पुलिस में DSP का पर नियुक्त हुईं थी। पंजाब पुलिस ने सत्यापन के लिए उनकी मार्कशीट मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी भेजी थी। जांच के बाद उनकी बीए की मार्कशीट फर्जी साबित हुई।

किसानों के लिए स्वामीनाथन की सिफारिशें क्या हैं, किसान संगठन क्यों लागू करवाना चाहते हैं इनको जानें.

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार जीपी श्रीवास्तव ने मंगलवार को कहा कि हरमनप्रीत सिंह ने पंजाब पुलिस में जो बीए फाइनल साल 2011 की मार्कशीट दाखिल की थी वह फर्जी है। जांच में पाया गया कि मार्कशीट में अंकित अनुक्रमांक और नामांकन संख्या हमारे रिकॉर्ड नहीं है।

हरमनप्रीत ने प्रकरण में कहा कि मैं नहीं जानती कि आपको यह सब किसने कहा। वैसे तो ऐसा कुछ नहीं है। मैं अपने डिपार्टमेंट में बात करने के बाद ही आपको कुछ कह सकती हूं।

हरमनप्रीत पंजाब पुलिस ज्वाइन करने से पहले पश्चिम रेलवे में कार्यरत थीं। वहां उनका 5 साल का बांड था। इसके बावजूद कौर ने पिछले साल नौकरी से इस्तीफा दिया था।

पंजाब पुलिस में ज्वाइनिंग के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरमनप्रीत कौर की वर्दी पर सितारे लगाए थे। मुख्यमंत्री ने महिला वर्ल्ड कप 2017 में शानदार प्रदर्शन के बाद पिछले साल जुलाई में हरमनप्रीत को डीएसपी पद की शिफारिस की थी।आपको बता दें कि कौर ने अपनी शैक्षणिक योग्यता से जुड़े आरोपों पर कुछ कहने से इनकार किया है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

राष्ट्रपति ट्रंप अचानक पहुंचे इराक, अमेरिकी सैनिकों से की मुलाकात

mahesh yadav

लखनऊः प्रेम विवाह के चलते जेल गया था प्रेमी, अब कोर्ट में होगी दोनों की शादी

Shailendra Singh

बाबा बद्रीनाथ के दर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, लिया आशीर्वाद

kumari ashu