featured देश

पर्यटन मंत्रालयः धरोहर मित्रों की नियुक्ति दिल्ली में सिर्फ लाल किला के लिए है

तोत कगतो पर्यटन मंत्रालयः धरोहर मित्रों की नियुक्ति दिल्ली में सिर्फ लाल किला के लिए है

पर्यटन मंत्रालय- किला को ऐडोपेट -ए हैरीटेज स्कीम के तहत डालमियां ग्रुप को रखरखाव के लिए दिए जाने पर काफी विरोध हुआ था। गौरतलब है कि 01 एवं 02 जुलाई, 2018 को प्रेस के कुछ हिस्सों में ‘लाल किला, दिल्ली के चार अन्य धरोहर स्थलों को धरोहर मित्र निर्दिष्ट किए जाने से संबंधित’ खबरों के छपने के संदर्भ में है।पर्यटन मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इन सभी खबरों में कुछ गंभीर तथ्यात्मक विसंगतियां हैं और सही स्थिति के बारे में बताया।

 

तोत कगतो पर्यटन मंत्रालयः धरोहर मित्रों की नियुक्ति दिल्ली में सिर्फ लाल किला के लिए है

 

पर्यटन मंत्रालय ने  लेखों में कहा गया है कि धरोहर मित्रों की नियुक्ति दिल्ली में लाल किला एवं चार धरोहर स्थलों के लिए की गई है। लेकिन, यह स्पष्ट किया जाता है कि दिल्ली में केवल एक ही स्थल के लिए धरोहर मित्र को निर्दिष्ट किया गया है।

इसके अतिरिक्त लेख में गलत रूप से कहा गया है कि केपर ट्रैवल कंपनी को दिल्ली में चार धरोहर स्थलों- अर्थात् अजीम खान का मकबरा, जमाली कमाली मस्जिद एवं मकबरा, राजाओं की बावली एवं मोठ की मस्जिद के लिए धरोहर स्थल के रूप में नियुक्त किया गया है।

पर्यटन मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कथित कंपनी का विजन दस्तावेज वर्तमान में मूल्यांकन चरण में है। और अभी तक उनके साथ किसी एमओयू पर हस्ताक्षर नहीं किया गया है।

किसानों के लिए स्वामीनाथन की सिफारिशें क्या हैं, किसान संगठन क्यों लागू करवाना चाहते हैं इनको जानें.

आपको बता दें कि  उल्लेख करना जरूरी  है कि ‘एक धरोहर को गोद लें- अपनी धरोहर अपनी पहचान’ पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एवं भारत तथा राज्य/संघ शासित सरकारों द्वारा एक सहयोगात्मक प्रयास है।

उद्देश्य- एएसआई/राज्य धरोहर स्थलों एवं भारत में अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में विश्व स्तरीय पर्यटन अवसंरचना एवं सुविधाओं के विकास,

परिचालन एवं रख-रखाव के जरिए हमारे धरोहरों एवं पर्यटन को अधिक टिकाउ बनाने की जिम्मेदारी उठाने के लिए सार्वजनिक/निजी क्षेत्र कंपनियों एवं कॉरपोरेट नागरिकों/एनजीओ एवं व्यक्ति विशेषों को प्रोत्साहित करना है।आपको बता दें कि मंत्रालय ने साफ किया कि दिल्ली में लाल कगिला केअलावा किसी भी पर्यटन को धरोहर मित्रों को नही दिया जाएगा।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

चुनावी दंगलः उन्नाव में बोले अखिलेश, रोजगार के खुलेंगे अवसर

Rahul srivastava

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन राज्यों में 2 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान

Nitin Gupta

महंगा होने वाला है हवाई सफर, एविएशन मंत्रालय ने दी मंजूरी, ये होंगे बदलाव

Rahul