Breaking News featured यूपी

चुनावी दंगलः उन्नाव में बोले अखिलेश, रोजगार के खुलेंगे अवसर

Akhilesh yadav चुनावी दंगलः उन्नाव में बोले अखिलेश, रोजगार के खुलेंगे अवसर

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज उन्नाव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि काला धन के नाम पर भाजपा ने लोगों को गुमराह करने का काम किया है। सीएम अखिलेश ने कहा है कि सपा सरकार के आते ही गरीबाें, नौजवानों और प्रदेश के हर वर्ग के लोगों के विकास का जिम्मा सरकार का होगा।

Akhilesh yadav चुनावी दंगलः उन्नाव में बोले अखिलेश, रोजगार के खुलेंगे अवसर

            सीएम अखिलेश के संबोधन की प्रमुख बातें-

  • सपा सरकार आई तो बिजली, पानी, रोजगार व्यवस्था पर दिया जाएगा ध्यान
  • बुजुर्ग लोग कैसे जानें कैसे करें कैशलेस लेन देन
  • कैशलेस के बारे में नहीं जानतें हैं हमारे लोग
  • किसान दुर्घटना बीमा 5 से 7 लाख करेगी सपा सरकार
  • 55 लाख से अधिक महिलाओं को दिया जा रहा है पेंशन
  • बच्चाें को फल, फूल, दूध स्कूलों में दिया जा रहा है
  • 5 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा अस्पताल
  • 100 बेडों का बनाया जाएगा अस्पताल
  • डायल 100 की सेवा को बनाएंगे और बेहतर
  • सपा ने सबसे ज्यादा किया है विकास का काम

 

Related posts

सरस्वती हाईटेक सिटी प्रयागराज में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, जाने कब होगा शिलान्यास

Aditya Mishra

लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की अंतिम तारीख बढ़ी, पेंशनधारको को मिलेगी कब तक जमा कराना होगा सर्टिफिकेट

Trinath Mishra

हनीमून पर पति की सच्चाई सामने आने पर पत्नी के उड़े होश

Srishti vishwakarma