featured देश राज्य

टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना,पूछा- कहां गया काला धन?

ममता बनर्जी

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी ने नोटबंदी पर आरबीआई की रिपोर्ट के बाद मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आश्चर्य जताया कि क्या नोटबंदी इसलिए लागू की गई थी कि कालाधन रखने वाले गुपचुप तरीके से सफेद धन में तब्दील कर ले! भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की है कि आठ नवंबर, 2016 को नोटबंदी के जरिए चलन से बाहर किए गए 15.42 लाख करोड़ रुपये में से 99 प्रतिशत से अधिक शीर्ष बैंक के पास वापस आ गए हैं।

 

mamta टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना,पूछा- कहां गया काला धन?

 

ये भी पढें:

चारा घोटाला मामले में लालू यादव ने किया सीबीआई के सामने सरेंडर,
चारा घोटाला: पहले जेल फिर अस्पताल जाएंगे राजद प्रमुख लालू यादव

ममता ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरा पहला सवाल आज यह है कि काला धन कहां गया?..मेरा दूसरा सवाल यह है कि क्या यह योजना इसलिए लाई गई थी कि काला धन रखने वाले अपने काले धन को गुपचुप सफेद धन में परिवर्तित कर लें?”

 

आरबीआई ने बुधवार को घोषणा की कि 2017-18 की उसकी रिपोर्ट के मुताबिक, चलन से बाहर किए गए 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों की सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पाया गया कि आठ नवंबर, 2016 को नोटबंदी के समय चलन में रहे विमुद्रित 15.42 लाख करोड़ रुपये में से 15.31 लाख करोड़ रुपये यानी 99.3 प्रतिशत मुद्रा बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गई है।

 

बनर्जी ने यह भी कहा कि उनकी अंतरात्मा कहती है कि क्रूर नोटबंदी की घोषणा एक बड़ा जनविरोधी कदम था। उन्होंने यह भी कहा कि इसने देश की आम जनता को, खासतौर से किसानों, असंगठित क्षेत्र, छोटे उद्यमों और कड़ी मेहनत करने वाले मध्य वर्ग को बुरी तरह प्रभावित किया है और आगे भी करेगा। उन्होंने कहा, “आज आरबीआई ने 2017-18 की अपनी सालाना रिपोर्ट में हमारी चिंता को सही साबित कर दिया है। यह एक त्रासदी है और शर्म की बात है।”

ये भी पढें:

जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में जिला उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी पर पत्थरबाजों ने किया हमला
चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू यादव आज रांची की विशेष सीबीआई कोर्ट में करेंगे सरेंडर

 

By: Ritu Raj

Related posts

चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव का बयान दर्ज, पूछे गए कुल 34 सवाल

Rani Naqvi

रिजर्व बैंक द्वारा ईएमआई में तीन महीने के छुट की घोषणा, बैंकों ने शुरू की इसकी तैयारी

Rahul srivastava

शराब दुकानदारों को CBI और ED का डर दिखा रही भाजपा – मनीष सिसोदिया

Rahul