featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में जिला उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी पर पत्थरबाजों ने किया हमला

jam जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में जिला उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी पर पत्थरबाजों ने किया हमला

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के जिला उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी पर बुधवार रात पत्थरबाजों ने हमला कर दिया। इस दौरान उनकी कार के शीशे टूट गए और वह घायल हो गए हैं। अचानक हुए हमले से वह काफी हैरान हैं।

 

jam जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में जिला उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी पर पत्थरबाजों ने किया हमला

 

ये भी पढें:

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी,टिहरी में फटा बादल, एक ही परिवार के 8 लोग मलबे में हुए दफन
मुंबई में गंतव्य उत्तराखंड-निवेशक शिखर सम्मेलन के तहत रोड शो का आयोजन

डीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। डीसी ने कहा कि वह सदरकोट बाला से गुजर रहे थे। तभी उन पर हमला किया गया। उन्होंने लिखा है कि यहां हर समय ऐसा होता है। सारे क्षेत्र पर ध्यान देने की जरूरत है। यह रुकना चाहिए। हमारा भी परिवार है, यहां हमारे लौटने का इंतजार होता है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार रात करीब 8 बजे की है। बताया जा रहा है कि डीसी अपने आवास की तरफ जा रहे थे। यहां पर रास्ते में अचानक उनकी कार पर पत्थर फैंके गए। वह मुश्किल से वहां से भागे लेकिन तब तक उनकी कार के शीशे टूट चुके थे। इसी दौरान एक पत्थर डीसी को लग गई। जिससे वो घायल हो गए। फिलहाल इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

 

ये भी पढें:

उत्तराखंड के टिहरी जिले में हुआ दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी मिनी बस खाई में गिरी,2 की मौत
‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड: इन्वेस्टर्स समिट 2018’ के लिए अहमदाबाद रोडशो में गुजराती व्यावसायिक बिरादरी की जबर्दस्त भागीदारी

 

By: Ritu Raj

Related posts

देश में कोरोना की दूसरी लहर, 24 घंटे में सामने आए 62 हजार केस, 200 से ज्यादा मौत

Saurabh

मंडी गोबिंदगढ़ शहर में हरित आवरण बढ़ाने की जांच के लिए समितियां गठित

Trinath Mishra

सेना की ताकत बढ़ाने बेड़े में शामिल होंगे 83 तेजस

Rahul srivastava