featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़,2 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़,2 आतंकी ढेर

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के हाजीन में गुरुवार सुबह आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। सुरक्षाबलों को इस इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी ओर सर्च ऑपरेशन चलाया। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। दोनों और से भारी फायरिंग की जा रही है।

 

जम्मू-कश्मीर:अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर:अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

 

ये भी पढें:

चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू यादव आज रांची की विशेष सीबीआई कोर्ट में करेंगे सरेंडर
3 पुलिसकर्मीयों की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर में बिगड़े हालात,नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे सत्यपाल मलिक

आपको बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार भी सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए थे।

 

मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान हिजबुल डिवीजनल कमांडर अल्ताफ कचरू के रूप में हुई है। अल्ताफ अहमद डार उर्फ कचरू कुलगाम में हिजबुल का डिस्ट्रिक्ट कमांडर था और कुलगाम का ही रहने वाला था। अल्ताफ मारा गया हिजबुल कमांडर बुरहान वानी का करीबी बताया जा रहा है। अल्ताफ का नाम मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में टॉप टेन में शामिल था। वह पिछले 15 सालों से हिजबुल के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था। दूसरे आतंकी की पहचान उमर रशीद वानी के रूप में हुई थी।

 

ये भी पढें:

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी,टिहरी में फटा बादल, एक ही परिवार के 8 लोग मलबे में हुए दफन
राजद प्रमुख लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें! 30 अगस्त तक करना होगा सरेंडर

 

By: Ritu Raj

Related posts

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का जल्द होगा कायाकल्प, मिलेगी विश्वस्तरीय पहचान

Aditya Mishra

सीएम तीरथ ने दिए निर्देश, कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया जाए

pratiyush chaubey

नेहा धूपिया का हनीमून-एयरपोर्ट पर हुए कैमरे में कैद

mohini kushwaha