featured उत्तराखंड देश राज्य

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी,टिहरी में फटा बादल, एक ही परिवार के 8 लोग मलबे में हुए दफन

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी,टिहरी में फटा बादल, एक ही परिवार के 8 लोग मलबे में हुए दफन

नई दिल्ली: उत्तराखंड के पहाड़ों पर बारिश का कहर जारी है। बुधवार को तड़के टिहरी जिले के घनसाली में बादल फटने से एक ही परिवार के 8 लोग मलबे में दफन हो गए। जिनमें से 3 के शव निकाले जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक घनसाली के कोट गांव में बुधवार की सुबह करीब चार बजे बादल फट गया। बादल फटने से यहां एक ही परिवार के सात लोग मलबे में दफन हो गए हैं।

 

cloudburst in tehri उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी,टिहरी में फटा बादल, एक ही परिवार के 8 लोग मलबे में हुए दफन

 

ये भी पढें:

उत्तराखंड के टिहरी जिले में हुआ दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी मिनी बस खाई में गिरी,2 की मौत
‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड: इन्वेस्टर्स समिट 2018’ के लिए अहमदाबाद रोडशो में गुजराती व्यावसायिक बिरादरी की जबर्दस्त भागीदारी

जिस घर पर मलबा आया उसमें आठ लोग रहते थे, जिनमें से केवल एक छोटी बच्ची के बचे होने की खबर सामने आई है। राहत बचाव दल मलबे में दबे लोगों को ढूंढने में जुट गए हैं। स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा है।

 

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार को सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कई इलाकों में देर रात भी बारिश हुई है। रूक-रूक कर बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट मसहूस की गई है। वहीं राज्य के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। रुद्रप्रयाग में भी सुबह से बारिश हो रही है।

 

वहीं मंगलवार को दिन में कई चक्र बारिश हुई। दोपहर और रात के समय हुई भारी बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

 

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को दिनभर में मोहकमपुर में 55 और सर्वे चौक में 40 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। फिलहाल 30 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावा जताई गई है। इसके बाद मौसम में बदलाव हो सकता है।

 

ये भी पढें:

उत्तराखंड: पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश जारी,नदी-नाले उफान पर
उत्तराखंड: ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा,मैक्स वाहन 150 मीटर गहरी खाई में गिरा

 

By: Ritu Raj

Related posts

Aaj Ka Rashifal: 27 जून को इन राशियों पर रहेगी भोलेनाथ की कृपा, जानिए आज का राशिफल

Rahul

जस्टिन बीबर ने तोड़ा लड़कियों का दिल, इस लड़की से की सगाई

mohini kushwaha

पठानकोट के सीमावर्ती गांव शादीपुर में एक व्यक्ति ने हथियारों से लैस दो से चार संदिग्धों को घूमते हुए देखा

Rani Naqvi