featured देश

महाराष्ट्र सरकार ने कोविड के बीच गणेशोत्सव के आदेश में संशोधन किया, जानें पूरी खबर

images 3 19 महाराष्ट्र सरकार ने कोविड के बीच गणेशोत्सव के आदेश में संशोधन किया, जानें पूरी खबर

कोरोना वायरस के मामलों में मामूली उछाल के बीच, महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को अपने गणेशोत्सव के आदेश में संशोधन करते हुए कहा कि राज्य में किसी भी शारिरिक दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य के गृह विभाग ने बताया कि आने वाले त्योहार के दौरान लोगों को गणेश पंडालों में जाने की अनुमति नहीं होगी, केवल ऑनलाइन ‘दर्शन’ या पंडालों से प्रसारण की अनुमति होगी।

ये भी पढ़ें —

भविष्यवाणी : आने वाले समय में पृथ्वी पर होगा परिवर्तन, सूरज की आग धरती को झुलसा देगी !

 

इससे पहले उसने एक सर्कुलर में कहा था कि गणेश उत्सव के दौरान पंडालों के अंदर सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन किया जाए। नए सर्कुलर में कहा गया है कि “लोगों को किसी भी गणेश पंडाल में जाने की पाबंदी है। आयोजकों को इसके बजाय भक्तों के लाभ के लिए ऑनलाइन ‘दर्शन’ या प्रसारण की सुविधा प्रदान करनी चाहिए। लोगों को बाहर निकलने और वायरल संक्रमण से खुद को उजागर करने से हतोत्साहित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है,” एक अधिकारी ने कहा।images 4 16 महाराष्ट्र सरकार ने कोविड के बीच गणेशोत्सव के आदेश में संशोधन किया, जानें पूरी खबर

Related posts

शीतल के दिल के आखड़े में चित्त हुए योगेश्वर दत्त

kumari ashu

69000 शिक्षक भर्ती: टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी, किसी को नहीं दिख रही पीड़ा!

Shailendra Singh

सपा MLC पुष्पराज जैन के ठिकानों पर 52 घंटे से छापेमारी जारी, IT को मिले कई अहम दस्तावेज

Saurabh