featured देश

महाराष्ट्र सरकार ने कोविड के बीच गणेशोत्सव के आदेश में संशोधन किया, जानें पूरी खबर

images 3 19 महाराष्ट्र सरकार ने कोविड के बीच गणेशोत्सव के आदेश में संशोधन किया, जानें पूरी खबर

कोरोना वायरस के मामलों में मामूली उछाल के बीच, महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को अपने गणेशोत्सव के आदेश में संशोधन करते हुए कहा कि राज्य में किसी भी शारिरिक दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य के गृह विभाग ने बताया कि आने वाले त्योहार के दौरान लोगों को गणेश पंडालों में जाने की अनुमति नहीं होगी, केवल ऑनलाइन ‘दर्शन’ या पंडालों से प्रसारण की अनुमति होगी।

ये भी पढ़ें —

भविष्यवाणी : आने वाले समय में पृथ्वी पर होगा परिवर्तन, सूरज की आग धरती को झुलसा देगी !

 

इससे पहले उसने एक सर्कुलर में कहा था कि गणेश उत्सव के दौरान पंडालों के अंदर सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन किया जाए। नए सर्कुलर में कहा गया है कि “लोगों को किसी भी गणेश पंडाल में जाने की पाबंदी है। आयोजकों को इसके बजाय भक्तों के लाभ के लिए ऑनलाइन ‘दर्शन’ या प्रसारण की सुविधा प्रदान करनी चाहिए। लोगों को बाहर निकलने और वायरल संक्रमण से खुद को उजागर करने से हतोत्साहित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है,” एक अधिकारी ने कहा।images 4 16 महाराष्ट्र सरकार ने कोविड के बीच गणेशोत्सव के आदेश में संशोधन किया, जानें पूरी खबर

Related posts

मुंबई पुलिस को मिला पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज, जांच की शुरू

Rahul

कुख्यात माफिया मुन्ना बजरंगी का शव पैतृक गांव पहुंचा, परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग

Ankit Tripathi

संजय लीला भंसाली की पद्मावती का जौहर

piyush shukla