September 15, 2024 7:26 pm
featured उत्तराखंड दुनिया

मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत हुए तिब्बत के प्रधानमंत्री, तिब्बती के शरणार्थियों से जाना हाल

pm pempa sering 1621011657 मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत हुए तिब्बत के प्रधानमंत्री, तिब्बती के शरणार्थियों से जाना हाल

तिब्बत के प्रधानमंत्री पेंम्बा छिरिंग मसूरी दौरे पर है। यहां उन्होंने सेंट्रल स्कूल फॉर तिब्बतन का निरीक्षण किया और यहां पर यह रहे तिब्बती शरणार्थियों से बातचीत कर उनका हाल जाना। वहीँ उन्होंने  भारत सरकार द्वारा तिब्बत के लोगों की की जा रही सहायता की जमकर प्रशंसा की। तिब्बत के प्रधानमंत्री ने मसूरी के मौसम की भी  जमकर प्रशंसा की और कहा कि मसूरी विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी है,  और यहां का मौसम बेमिसाल है। तिब्बत के प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके धर्मगुरु दलाई लामा का मसूरी से विशेष लगाव रहा है , और वह कई बार मसूरी आए हैं।

वह सदैव भारत के आभारी रहेंगे और भारत सरकार द्वारा तिब्बत के लोगों की जो सहायता की जा रही है उसके लिए वे भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर आज तक कि सभी सरकारों ने तिब्बती समुदाय के लोगों की सहायता की है ।

pempa sering 1612708875 मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत हुए तिब्बत के प्रधानमंत्री, तिब्बती के शरणार्थियों से जाना हाल

बता दें कि चीन के बारे में तिब्बत के प्रधानमंत्री ने कहा कि वह लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तिब्बत की आजादी की आवाज उठाते रहे हैं,  और उन्हें उम्मीद है कि तिब्बत एक दिन अवश्य आजाद होगा और वहां तिब्बत के लोगों का शासन होगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार ने भी हमेशा तिब्बत की मदद की है और उसकी आजादी के लिए आवाज उठाई है।

14 05 2021 pempa sering 21642623 मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत हुए तिब्बत के प्रधानमंत्री, तिब्बती के शरणार्थियों से जाना हाल

वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि सेंट्रल स्कूल फोर तिब्बतन उन्हें सुपुर्द किया जाना है।  जिसके लिए वह आज मसूरी आए हैं और उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि तिब्बत के लोग हमेशा भारत के रिश्तो की मजबूती चाहते हैं, और तिब्बत की संस्कृति और भारत की संस्कृति एक समान है। वहां के लोग हमेशा भारत के साथ सामयिक और व्यापारिक रिश्ते बनाना चाहते हैं जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी वार्ता की जानी है, और उन्हें पूरी उम्मीद है कि भारत सरकार आगे भी उनका सहयोग करता रहेगा।

Related posts

हरीश रावत ने किया केंद्र के फैसले का स्वागत

Rani Naqvi

देश के गौरव से जुड़ी चीजों को अपना बनाना हुआ आसान, मोदी सरकार दे रही मौका, सुमित अंतिल के जेवलिन को बनाएं अपना

Saurabh

पाक एयरलाइंस का खतरनाक हवाई सफर,7 यात्रियों ने खड़े होकर भरी उड़ान

shipra saxena