featured देश यूपी राज्य

कुख्यात माफिया मुन्ना बजरंगी का शव पैतृक गांव पहुंचा, परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग

07 63 कुख्यात माफिया मुन्ना बजरंगी का शव पैतृक गांव पहुंचा, परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग

बागपत: उत्तर प्रदेश की बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद मंगलवार सुबह उनका शव उनके पैतृक गांव जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के पुरे दयाल गांव पहुंचा। शव के गांव में पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।

मुन्ना बजरंगी
मुन्ना बजरंगी

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

माफिया ड़ॉन मुन्ना बजरंगी के शव का अंतिम संस्कार मंगलवार को ही किया जाएगा। हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं। इस बीच मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने पति की हत्या के मामाले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: शार्प शूटर की पत्नी ने लगाई सीएम योगी से मदद की गुहार, कहा ‘पुलिस कर सकती है पति का एनकाउंटर’

गांव में पसरा सन्नाटा

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद उसके पैतृक जिला जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र के पूरे दयाल गांव और परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं मुन्ना के परिजन यूपी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर रहे हैं। मुन्ना बजरंगी के परिजनों ने कहा कि मुन्ना हमारे गांव का शेर था जो आज चला गया। हम उसकी मौत से काफी दुखी हैं।

बीते दिनों हुई थी हत्या

मुन्ना बजरंगी के परिजनों ने योगी सरकार से बागपत जेल प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। आपको बता दें कि बीते सोमवार को बागपत जेल में बंद आरोपी बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद यूपी के विपक्षी नेताओं ने यूपी की कानून व्यवस्था में सवाल उठाना लाज़मी है।

Related posts

जापान के तोयोसू शहर में चूहा मार अभियान शुरू,10 फीट ऊंची दीवार बनाकर चूहों को किया जाएगा कैद

rituraj

केजरीवाल की पीएम मोदी से अपील : पाक को करें बेनकाब

shipra saxena

सबरीमाला मंदिर: भाजपा और सीपीआईएम नेता के घर बम से हमला, 20 लोग गिरफ्तार

Ankit Tripathi