featured मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के मंत्री का प्रस्ताव, विश्वविद्यालयों में ‘कुलपति’ का नाम बदलकर ‘कुलगुरु’ हो

mohan yadav mp मध्यप्रदेश के मंत्री का प्रस्ताव, विश्वविद्यालयों में 'कुलपति' का नाम बदलकर 'कुलगुरु' हो

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि कुलपति के पद का नाम, जिसे वर्तमान में ‘कुलपति’ कहा जा रहा है, का नाम बदलकर राज्य के विश्वविद्यालयों में ‘कुलगुरु’ कर दिया जाए। “कुलपति की तुलना में, कुलगुरु शब्द लोगों के करीब है। मैं कुलपतियों से नाम पर विचार करने का आग्रह करता हूं,” यादव ने कहा।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि विभाग ने बदलाव पर विचार किया है और उसी की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने आगे कहा, “यह मामला कैबिनेट में जाएगा। अगर सभी की मंजूरी मिल जाती है, तो यह नाम लागू किया जाएगा।” 

images 2 17 मध्यप्रदेश के मंत्री का प्रस्ताव, विश्वविद्यालयों में 'कुलपति' का नाम बदलकर 'कुलगुरु' हो

मंत्री का तर्क, ज्यादा अच्छा लगता है कुलगुरु

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने तर्क दिया है कि कुलपति की तुलना में कुलगुरु लोगों के बोलचाल में ज्यादा अच्छा लगता ​है। उन्होंने कुलपतियों से आग्रह किया है कि इस नाम पर विचार किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें —

पंजशीर घाटी पर तालिबान का कब्जा ! , जानिए घाटी में कैसे हैं हालात

RSS के संस्थापक के विचारों को MBBS में अनिवार्य किया गया

इससे पहले मध्य प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा मंत्री के प्रस्ताव पर मेडिकल की पढ़ाई पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए RSS के संस्थापक डॉ. हेडगेवार, जनसंघ संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. भीम राव आंबेडकर, स्वामी विवेकानंद के विचारों को पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया गया था।

Related posts

फिल्म संजू देखने के बाद रो पड़ें करण जौहर, रणबीर की नहीं इस एक्टर की जमकर हो रही है तारीफ

mohini kushwaha

समुद्री जल को बनाएंगे पीने लायक, पांच रुपये में पहुंचाएंगे घर-घर: गडकरी

lucknow bureua

उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगवाई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज

Shailendra Singh