Breaking News featured देश

समुद्री जल को बनाएंगे पीने लायक, पांच रुपये में पहुंचाएंगे घर-घर: गडकरी

defense समुद्री जल को बनाएंगे पीने लायक, पांच रुपये में पहुंचाएंगे घर-घर: गडकरी

भोपाल। केंद्रीय परिवाहन और जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि बहुत जल्द देश में पानी की समस्या का निपटारा हो जाएगा क्योंकि अब हमारा मंत्रालय समुद्री जल को साफ और स्वच्छ कर उसे घर-घर तक पहुंचाएंगे क्योंकि इसके जरिए पानी की किल्लत काफी हद तक कम हो जाएगी। गडकरी ने कहा कि देश में जल्दी ही समुद्री पानी पीने योग्य होगा और ये घरों तक महज पांच रुपये प्रति लीटर के रेट पर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि समुद्री जल को पीने लायक बनाने के लिए इसका ट्रायल तमिलनाडु के तूतीकोरिन में चल रहा है। defense समुद्री जल को बनाएंगे पीने लायक, पांच रुपये में पहुंचाएंगे घर-घर: गडकरी

जल संसाधन मंत्री ने दो दिवसीय नदी मोहत्व के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ राज्य नदी जल के बंटवारे को लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में नदियों के जल को लेकर तो टकराव हो रहा है, लेकिन पाकिस्तान की ओर जाने वाली नदियों के जल की चिंता किसी को नहीं है। भारत और पाकिस्तान आपस में छह नदियों को साझा करते हैं। गौरतलब है कि फिलहाल इजरायल में समुद्री जल को पीने के पानी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी के इजरायल दौरे के वक्त भारत में भी ऐसा प्रयोग किए जाने की बात हुई थी। यही नहीं उन्होंने इजरायल में एक ऐसे प्रॉजेक्ट का भी दौरा किया था।

Related posts

सीएम योगी के पत्र को लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमन-सामने, रात 2 बजे दिया ये जवाब

Shubham Gupta

जम्मू-कश्मीर के नारबल इलाके में पत्थरबाजी के चलते एक पर्यटक की मौत

Rani Naqvi

गडकरी के बयान पर राहुल का पलटवार कहा, गडकरी जी आपने सही सवाल पूछा, कहां हैं नौकरियां?

mahesh yadav