featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर के नारबल इलाके में पत्थरबाजी के चलते एक पर्यटक की मौत

jammu kashmir जम्मू-कश्मीर के नारबल इलाके में पत्थरबाजी के चलते एक पर्यटक की मौत

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के नारबल इलाके में पत्थरबाजी के चलते एक पर्यटक की मौत होने के बाद पूरे सूबे में राजनीतिक और सामाजिक दल एक स्वर से घटना की निंदा कर रहे हैं। 22 साल के तमिलनाडु के थिरूमनी की दुखद मौत के बाद खुद सीएम महबूबा मुफ्ती ने अस्पताल में जाकर उनके पिता राजबलि से मुलाकात की और कहा कि मुझे आपके लिए दुख है। हम इस घटना के दोषियों को माफ नहीं करेंगे। महबूबा मुफ्ती ने इस घटना को लेकर कहा कि मेरा सिर शर्म से झुक गया है। यह बहुत दुखद है और दिल तोड़ने वाला है। इस बीच जम्मू-कश्मीर ने पत्थरबाजी के तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

jammu kashmir जम्मू-कश्मीर के नारबल इलाके में पत्थरबाजी के चलते एक पर्यटक की मौत

बता दें कि महबूबा मुफ्ती द्वारा मृतक थिरूमनी के पिता राजबलि को ढांढस बंधाने का एक विडियो सामने आया है। इस विडियो में थिरूमनी के पिता कहते हैं, ‘वह कल ही यहां आया था। वह गाड़ी में था और लोग पत्थर फेंक रहे थे। वह पत्थर उसके सिर पर लगा। उसके कान में लगा। उसका बहुत सारा खून बह चुका था। इस पर सीएम ने कहा कि आपको पहुंचे दुख के लिए मैं क्षमा चाहती हूं। यह घटना शर्मनाक है। अराजक तत्व कश्मीर को बदनाम करना चाहते हैं। हम दोषियों को छोड़ेंगे नहीं।

साथ ही इस बीच सूबे के मुख्य विपक्षी नेता उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर इस घटना को गुंडई करार देते हुए तीखी निंदा की है। उमर ने कहा, ‘चेन्‍नै के रहने वाले इस युवा पर्यटक की मेरे चुनावी क्षेत्र में मौत हो गई। जबकि मैं इन गुंडों, उनके तरीकों और उनकी विचारधारा का समर्थन नहीं करता। जो कुछ भी हुआ मैं उससे बहुत दुखी हूं। मैं इस इलाके का वर्ष 2014 से प्रतिनिधित्‍व करता हूं और मुझे इसका गर्व है। मैं इस घटना में घायल लोगों को लेकर भी बहुत दुखी हूं।

Related posts

असम तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष द्विपेन पाठक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

rituraj

देश के कई राज्यों में बारिश ने मचाई तबाही,मई-जून में बारिश-तूफान से हुई कई की मौत

rituraj

आज से ही छोड़ दें देर रात का खाना, वरना होंगे ये नुकसान

Nitin Gupta