featured देश राज्य

गडकरी के बयान पर राहुल का पलटवार कहा, गडकरी जी आपने सही सवाल पूछा, कहां हैं नौकरियां?

rahul gandhi with nitin गडकरी के बयान पर राहुल का पलटवार कहा, गडकरी जी आपने सही सवाल पूछा, कहां हैं नौकरियां?

नई दिल्लीः SC/ST एक्ट और मराठा आरक्षण को लेकर इन दिनों देश की राजनीति में धमाल मचा रखा है। वहीं इस मुद्दे पर भाजपा चारों ओर से घिरी हुई है। इसी घमासान की आग में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नौकरियों के ऊपर दिया बयान सरकार के लिए मुश्किलें खड़ा कर सकता है।

rahul gandhi with nitin गडकरी के बयान पर राहुल का पलटवार कहा, गडकरी जी आपने सही सवाल पूछा, कहां हैं नौकरियां?

ट्वीट कर साधा निशाना

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके गडकरी के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट किया, गडकरी जी, आपने बिल्कुल सही सवाल पूछा है, हर भारतीय ये ही सवाल पूछ रहा है, आखिर नौकरियां कहां हैं? आपको बता दें कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को आरक्षण पर बड़ा बयान दिया था।

गडकरी ने दिया था यह बयान

गडकरी ने कहा कि गरीबी की कोई जाति नहीं होती है। उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर आरक्षण देने की जरूरत है क्योंकि गरीब की जाति, भाषा और क्षेत्र नहीं होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आरक्षण किसी समुदाय को मिल भी जाता है, तो नौकरियां कहां हैं, बैंकों में आईटी की वजह से नौकरियां नहीं हैं।

मराठा आरक्षण  की हो रही है मांगे

बता दें कि मराठा समुदाय में आरक्षण की आग पिछले काफी समय से भड़की हुई है। महाराष्ट्र में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समुदायों का आंदोलन जारी है। वहीं इस आरक्षण आंदोलन को लेकर मौजूदा सरकार भी कटघरे में खड़ी होती नजर आ रही है।

by ankit tripathi

Related posts

NASA के एस्ट्रोनॉट ने अंतरिक्ष से धरती पर की वापसी,चलने में होता है कष्ट..

mahesh yadav

तेजप्रताप ने ट्वीट कर साधा मोदी सरकार पर निशाना, ध्यान भटकाने के लिए जारी किया गया सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो

Ankit Tripathi

ऋषि कपूर के जाते ही बंद हो गई उनकी आखिरी फिल्म, जानिए बीमार हालत में किस फिल्म की रहे थे शूटिंग..

Mamta Gautam